ताजमहल के 500 मीटर दायरे में रहने वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, अब इन चीजों की भी लेनी होगी अनुमति 

आगरा में ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। इस दायरे में रहने वाले लोगों को अब मकान की मरम्मत या निर्माण के लिए परमीशन लेनी मिलेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2022 11:01 AM IST

आगरा: ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ने जा रही हैं। यह लोग न तो अब कोई नया निर्माण कर सकेंगे न ही भवनों की मरम्मत करवा सकेंगे। अगर इन्हें ऐसा करते पाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं 500 से 700 मीटर के दायरे में सिर्फ एक मंजिला भवनों का निर्माण ही हो सकेगा। इसको लेकर उन्हें अनुमति भी लेनी होगी। 

500 मीटर के दायरे में नहीं हो सकेंगे ये कार्य 
ताजमहल के दक्षिणी गेट के सामने अब चबूतरे का निर्माण नहीं हो सकेगा। यह व्यवस्था आगरा महायोजना-2031 में की गई है। इसके बाद यह महायोजना शासन को दो से तीन सप्ताह में भेजी जाएगी। एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जानकारी दी कि ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में मरम्मत के बाद रोड या फिर गली में मलबा डंप किया जाता था। इससे कहीं न कहीं ताज की खूबसूरती प्रभावित होती थी। इसी के आधार पर अब इस क्षेत्र में न ही मरम्मत हो सकेगी न ही नया भवन निर्माण हो सकेगा। अगर कोई भी व्यक्ति चोरी छिपे मरम्मत या निर्माण करवाते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 

Latest Videos

मोबाइल टावर को भी जाएगा हटाया 
बताया गया कि ताजमहल के 500 से 750 मीटर तक एक मंजिला भवन की अधिकतम ऊंचाई 3.75 मीटर होगी। वह अनुमान्य होगी। जबकि 750 मीटर से एक किमी तक दो मंजिला भवन की अधिकतम ऊंचाई 7.50 मीटर होगी। ऐसे में निर्माण कार्य या फिर जो मोबाइल टावर ताजमहल के दक्षिणी गेट के सामने लगे हैं उससे भव्यता प्रभावित हो रही है। लिहाजा इनको हटाया जाएगा। 

महायोजना 2031 में फतेहपुर सीकरी भी शामिल 
मामले को लेकर एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि इस साल के अंत तक महायोजना 2031 लागू होगी। वर्तमान में यह महायोजना 2021 तक प्रभावी थी। इसे वर्ष 2007 में लागू किया गया था। आपको बता दें कि आगरा महायोजना 2031 में फतेहपुर सीकरी क्षेत्र भी शामिल है। इसके साथ ही इनर रिंग रोड के आसपास, कुबेरपुर क्षेत्र भी शामिल है। 

'अग्निपथ' विरोध: कानपुर देहात पहुंची युवाओं का प्रदर्शन, कहा- विधायक व सांसद की तनख्वाह में कटौती करे सरकार

पबजी हत्याकांड: रिवाल्वर पर मिले बेटे की उंगलियों के निशान, पर्दे के पीछे वालों की पुलिस को तलाश

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल