श्रीलंका में हुई देवरिया के दिनेश की मौत, शव के बदले कंपनी रख रही है शर्त

देवरिया जनपद के रहने वाले दिनेश की मौत श्रीलंका में हो गई। उसकी मौत के बाद से ही परिजन शव के इंतजार में हैं। परिजनों ने मदद के लिए स्थानीय विधायक से भी गुहार लगाई है। परिजन तकरीबन एक सप्ताह से शव का इंतजार कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2022 8:47 AM IST

देवरिया: यूपी के देवरिया जिले का एक परिवार हफ्ते भर से अपने परिजन के शव का इंतजार कर रहा है। इस इंतजार का कारण है कि विदेशी कंपनी उनसे शव के बदले में पैसों की मांग कर रही है। इस पैसे को चुकाने में वह असमर्थ हैं जिसके चलते वह मदद की आस लगाए बैठे हुए हैं। 

देवरिया के सदर कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के सिंगाही गांव के निवासी दिनेश चौहान नौकरी के लिए श्रीलंका में थे। वह वहीं पर एक कंपनी में कार्यरत थे। हालांकि इसी बीच तकरीबन एक सप्ताह पहले बिजली का झटका लगने से उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से उनका शव घर नहीं पहुंचा है। शव के घर न पहुंचने की वजह से परिजन सदमे में हैं और पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

स्थानीय विधायक से लगाई गुहार 
मामले को लेकर स्थानीय विधायक शलभमणि त्रिपाठी से मदद की गुहार लगाई गई है। परिवार की ओर से इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर भी मदद की गुहार लगाई गई है। इसमें मृतक के भाई प्रमोद ने लिखा है कि कंपनी के अधिकारी शव भेजने के लिए कोर्ट की एनओसी न मिलने की बात कह रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने शर्त रखी है कि या तो शव मिलेगा या पैसा। 

 

परिजनों द्वारा जानकारी दी गई कि दिनेश कोलंबो में शिपिंग कंपनी में वेल्डर का काम करते थे। वह 20 जनवरी को नौकरी के लिए श्रीलंका गए थे। 28 मार्च को दिनेश की मौत बिजली का करंट लगने की वजह से हो गई। तब से लेकर अभी तक परिजन उनके शव का इंतजार कर रहे हैं। 

मामले को लेकर देवरिया विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने भी केंद्रीय मंत्री से मदद को लेकर ट्विटर पर गुहार लगाई है। उन्होंने लिखा कि डॉ एस जयशंकर जी देवरिया का यह परिवार बेहद कष्ट में है। कृपया सहायता करें हम सभी आपके आभारी रहेंगे। 

 

बुलडोजर ट्रेलर के बाद गैंगरेप केस में फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर ने कहा- सरकार बदलने की उम्मीद में शुरू कर दी थी लूट, अब सता रहा एनकाउंटर का खौफ

रामपुर में बुलडोजर से दहशत में लोग, अर्जी देकर की अपना मकान गिराने की अपील

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh LIVE: नीट परीक्षा घोटाले को लेकर जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन
जिम को करें गुड बाय, घर पर आसानी से वेट लॉस के लिए करें ये 3 Yoga Asanas
PM Kisan Yojna 17th Installment: Shivraj Singh Chouhan का 17वीं किस्त जारी होने से पहले बड़ा बयान
Supriya Shrinate LIVE: क्या EVM से हुई छेड़छाड़ या संसद में होगा घमासान ?
PM Modi Samman Niddhi 17th Kist: Varanasi में पीएम मोदी किसानों को किस्त करेंगे ट्रांसफर