दिनेश खटीक के पत्र ने सच्चाई से उठाया पर्दा, सिर्फ नाम के बनाए गए कई राज्यमंत्री, अभी तक नहीं हुए हैं ये काम

Published : Jul 21, 2022, 11:29 AM IST
दिनेश खटीक के पत्र ने सच्चाई से उठाया पर्दा, सिर्फ नाम के बनाए गए कई राज्यमंत्री, अभी तक नहीं हुए हैं ये काम

सार

राज्यमंत्री दिनेश खटीक के पत्र ने विभागों में काम के बंटवारे समेत कई सच्चाई से पर्दा हटा दिया है। ज्यादातर विभागों में अभी तक राज्यमंत्रियों के काम का बंटवारा ही नहीं किया गया है। इसी के साथ अफसर उनकी बातों को भी नहीं सुनते हैं। 

लखनऊ: यूपी में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे के बाद कई विभागों की सच्चाई सामने आ गई है। व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा करने वाले भले ही यह अकेले मंत्री हों लेकिन अव्यवस्था का शिकार लगभग सभी राज्यमंत्री हैं। विभागों में राज्यमंत्रियों के साथ लगातार भेदभाव हो रहा है और अफसर उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। 

अफसर नहीं सुनते राज्यमंत्री की बात
योगी सरकार 2.0 में सीएम योगी के अलावा 52 मंत्री बनाए गए थे। इसमें 18 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्री बनाए गए थे। शुरुआत में ही सीएम ने इस बात पर जोर दिया था कि मंत्री आपसी समन्वय के साथ में काम करें। विकास के समग्र प्रयास को लेकर उनके द्वारा 18 मंत्रियों के समूह बनाए गए थे उसमें भी राज्यमंत्रियों को लगाया गया था। विभागीय कार्ययोजना के प्रस्तुतिकरण को लेकर भी उन्हें अवसर दिया। लेकिन वास्तविकता यह है कि उसके बाद भी तमाम मंत्री खाली हाथ ही रह गए। आलम यह है कि मंत्रियों की बात अफसर सुनते ही नहीं हैं। 

इस कारण से नहीं हो रहा बंटवारा
कुछ विभागों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर में कैबिनेट मंत्री राज्यमंत्री के बीच काम का बंटवारा नहीं हुआ है। कैबिनेट मंत्री अपने ही राज्यमंत्रियों को बैठक में भी नहीं बुलाते हैं। लेकिन इसमें उनकी अधिक भूमिका नहीं रहती है। विभागों की अंदरूनी हकीकत को दिनेश खटीक के पत्र के स्पष्ट कर दिया है। पत्र में बताया गया कि अधिकारी बैठक की सूचना नहीं देते, पत्र का जवाब नहीं मिलता। यदि उनसे कोई काम कहा भी जाता है तो वह नहीं करते। यहां तक फोन पर कायदे से बात तक भी राज्यमंत्रियों से नहीं की जाती है। कैबिनेट मंत्री, प्रमुख  सचिव या अपर मुख्य सचिव ही विभागों की कमान को अपने हाथों में थामे हुए हैं। कथिततौर पर भले ही सीएम ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि काम का बंटवारा हो और समन्वय से काम हो, लेकिन अफसर ही नहीं चाहते हैं कि ऐसा हो। इसमें सबसे बड़ी बाधा प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव हैं। उनकी इच्छा है कि वह ही ज्यादा पावर सेंटर रहें। 

कानपुर: काम के पैसा मांगने पर बिल्डर ने ठेकेदार को जलाया जिंदा, मौत से पहले युवक ने बताया पूरा सच

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ से प्रयागराज तक...यूपी के कई शहर घने स्मॉग की चपेट में, हवा की क्वालिटी खराब
उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा