अमेठी में 2024 चुनाव को लेकर तैयारी जारी है। इस बीच कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के नेता जनता के बीच जाकर संवाद में लगे हुए हैं और अपने वोटबैंक को मजबूत कर रहे हैं।
अमेठी: लंबे समय से कांग्रेस का गढ़ रही अमेठी में एक बार फिर से चुनाव की तैयारियां जारी है। भाजपा के साथ ही कांग्रेस के योद्धा भी पूरी तैयारियों में लगे हुए हैं। दोनों ही ओर से सियासी बयानबाजी का दौर भी जारी है। अमेठी में एक बार फिर से राहुल और स्मृति के बीच सीधी लड़ाई की पृष्ठभूमि बनती हुई नजर आ रही है।
लोगों के बीच जाकर किया जा रहा सीधा संवाद
ज्ञात हो कि 2014 से ही राहुल और स्मृति के बीच अमेठी में मुकाबला काफी दिलचस्प रहा है। भले ही 2024 का चुनाव दूर हो लेकिन अभी से ही दोनों ही दलों के नेता जनता से सीधे संवाद में लगे हुए हैं। यहां राहुल और स्मृति का लोगों से भावात्मक रिश्ता भी देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ता उन्हें भइया और दीदी बताकर लोगों से आगामी चुनाव को लेकर संवाद कर रहे हैं। विकास के साथ ही रिश्तों के आधार पर भी यहां वोटिंग की अपील लोगों से हो रही है। अमेठी में दोनों ही दलों के नेता अपने-अपने वोटबैंक को मजबूत करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। ज्ञात हो कि राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव अमेठी से लड़ने की चुनौती देने के बाद केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी भी रविवार को अटल जयंती के अवसर पर अमेठी पहुंची थी। यहां वह कई घंटों तक रुकी और जनता से संवाद कर उन्हें समझने का प्रयास भी किया। नए पुराने रिश्तों को भावनाओं की डोर से भी जोड़ने का प्रयास यहां पर किया।
लटके-झटके वाले बयान के बाद जारी है चुनाव की तैयारी
बीते दिनों कांग्रेस नेता के लटके-झटके वाले बयान के बाद राहुल गांधी को अमेठी से ही 2024 का चुनाव लड़ने की चुनौती दी गई थी। इसके बाद से यहां राहुल और स्मृति के बीच चुनावी मुकाबला होने की बाते ही नहीं तैयारियां भी जारी हैं। गांव-गांव जाकर अपने अपने संगठन को मजबूत करने की मुहिम जारी है। भाजपा के नेता कह रहे हैं कि स्मृति ईरानी के आने के बाद ही अमेठी को विकास की रफ्तार मिली है और 2024 के चुनाव में भी जनता उन्हीं का साथ देगी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता बताते हैं कि अमेठी ने कभी भी गांधी परिवार को खुद से अलग नहीं समझा है। हालांकि बीते चुनाव परिणाम को वह ईवीएम का खेल बताते हैं। वहीं 2024 के चुनाव को लेकर वह कहते हैं कि इस बार का परिणाम ऐतिहासिक होगा।
मऊ में नाबालिग से 3 युवकों ने किया गैंगरेप, मुंह में कपड़ा ठूंस कर की दिल दहला देने वाली हैवानियत