योगी सरकार 2.0 में उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में लगेंगे डिस्पले बोर्ड, बताएंगे कितने बेड है उपलब्ध

योगी सरकार 2.0 के गठन के बाद से सभी विभाग के अधिकारी बहुत ही एक्टिव मोड के साथ काम कर रहे है। अब उत्तर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में डिस्पले बोर्ड लगाने की तैयारी है। इसके जरिए मेडिकल कॉलेजों में बेड की संख्या के साथ साथ अस्पतालों में उपलब्ध दवाईयों की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी। राज्य के मेडिकल कालेजों में जल्द से जल्द डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में योगी आदित्यनाथ की सत्ता में दोबारा वापसी हो चुकी है। जिसके बाद से राज्य के सभी विभाग काफी एक्टिव नजर आ रहे है। यूपी के मेडिकल कॉलेजों में बहुत जल्द ही डिस्पले बोर्ड लगाए जाएंगे। जिनकी मदद से यह प्रदर्शित किया जाएगा कि कुल कितने उपलब्ध हैं। उसमें से कितने खाली हैं व कितने भरे हुए हैं, इसकी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी। इन बोर्ड की सहायता से इमरजेंसी में आ रहे मरीजों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। खास बात यह है कि हास्पिटल का स्टाफ उन्हें यह कहकर नहीं टरका सकेगा कि बेड खाली नहीं है। उन्हें मरीज को भर्ती करना ही होगा।

मजबूरन नहीं जाना पड़ेगा प्राइवेट अस्पताल
चिकित्सा शिक्षा विभाग मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए तैयारी कर रहा है। मेडिकल कॉलेजों में इमरजेंसी में आ रहे मरीजों को आसानी से बेड मिल सकेंगे। उनको वहां पहुंचने के बाद यह सुनना नहीं पड़ेगा कि अभी बेड खाली नहीं है। जिसकी वजह से उनको मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा न हो इसके लिए चिकित्सा विभाग तैयारी करने में पूरी तरह से लग चुका है। इसी कारणवश मेडिकल कॉलेजों में डिस्पले बोर्ड के इंतजाम किए जा रहे है। 

Latest Videos

दवाई की उपलब्धता की जानकारी भी मिलेगी डिस्पले बोर्ड में
बता दें कि इससे पहले कोरोना मरीजों के लिए तैयार किए गए कोविड अस्पतालों में कितने बेड खाली हैं, इसकी जानकारी पोर्टल के माध्यम से देने की व्यवस्था पहले ही की गई थी। इसके साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट dgmhup.gov.in पर अस्पतालों में बेड की स्थिति सुबह-शाम दो बार अपडेट करने की व्यवस्था को भी लागू किया गया था। कोरोना काफी कम होने पर इन अस्पतालों में सतर्कता के तौर पर कुछ बेड के वार्ड बना दिए गए हैं। लेकिन अब आगे इसी तरह पोर्टल बनाकर सभी चिकित्सालयों के खाली बेड की जानकारी ऑनलाइन की जा सकती है। इसके साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वेद ब्रत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी डिस्पले बोर्ड लगाए जाएंगे। 

यूपी में बढ़ती महंगाई पर अखिलेश का वार, कहा- आम जनता का जीना दुश्वार, किसान आत्महत्या करने पर मजबूर

नगर विकास मंत्री अरविन्द शर्मा ने अफसरों को दिए निर्देश, सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए बनाए जाएं कंट्रोल रूम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश