कोर्ट परिसर में ही बीवी को दे दिया तीन तलाक, मामले की सुनवाई के लिए दोनों आए थे कोर्ट

राजधानी लखनऊ में कोर्ट परिसर में ही एक व्यक्ति द्वारा अपनी बीवी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। ये उस समय हुआ जब घरेलू हिंसा के मामले के सुनवाई के लिए पति-पत्नी दोनों कोर्ट आए थे। मामले में पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2020 9:45 AM IST / Updated: Feb 09 2020, 03:21 PM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ). राजधानी लखनऊ में कोर्ट परिसर में ही एक व्यक्ति द्वारा अपनी बीवी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। ये उस समय हुआ जब घरेलू हिंसा के मामले के सुनवाई के लिए पति-पत्नी दोनों कोर्ट आए थे। मामले में पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

तीन तलाक बिल पास हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद अभी भी तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज का है। यहां की रहने वाली महिला का उसके पति से आपसी विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है। शुक्रवार को वह अपने मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट आई थी। वहां से जैसे ही वह कोर्ट परिसर से बाहर आ रही थी उसके पति ने उसे रोक कर तीन तलाक दे दिया। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। 

Latest Videos

2012 में हुई  शादी 
महिला का निकाह फरवरी 2012 में एलडीए कॉलोनी निवासी अबरार अली के साथ हुआ था। महिला के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी। पति और ससुराल वालों से आजिज आकर वर्ष 2016 में उसकी तरफ से मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी सुनवाई हो रही है। महिला के अनुसार शुक्रवार को घरेलू हिंसा मामले की सुनवाई के लिए वह कोर्ट गई थी। जहां उसका पति अबरार अली भी आया हुआ था।

पुलिस ने दर्ज किया केस 
पीड़ित महिला जब कोर्ट से बाहर निकल रही थी उसी समय उसके पति अबरार ने उसे रोक कर तीन तलाक दे दिया। महिला ने वजीरगंज थाने में लिखित तहरीर दी। इंस्पेक्टर वजीरगंज के मुताबिक महिला की शिकायत पर मुस्लिम महिला विवाह पर सुरक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल