5 मिनट बिजली नहीं आई तो गुस्से में डीएम ने जेई को करा दिया अरेस्ट, अब 77 जेई ने दिया इस्तीफा

Published : Dec 03, 2019, 06:43 PM ISTUpdated : Dec 03, 2019, 07:17 PM IST
5 मिनट बिजली नहीं आई तो गुस्से में डीएम ने जेई को करा दिया अरेस्ट, अब 77 जेई ने दिया इस्तीफा

सार

कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में चल रही मासिक समीक्षा के दौरान 5 मिनट के लिए बिजली गुल हो गई। इससे नाराज डीएम रविंद्र कुमार ने एक जूनियर इंजीनियर (जेई) को गिरफ्तार करवा दिया। इस घटना के विरोध में 77 जेई ने इस्तीफा दे दिया है।

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश). कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में चल रही मासिक समीक्षा के दौरान 5 मिनट के लिए बिजली गुल हो गई। इससे नाराज डीएम रविंद्र कुमार ने एक जूनियर इंजीनियर (जेई) को गिरफ्तार करवा दिया। इस घटना के विरोध में 77 जेई ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के बैनर तले डीएम के विरोध में कर्मी धरने पर बैठ गए हैं।

यह भी लगाया आरोप
आरोप है कि नगर कोतवाली इंचार्ज अरुणा राय ने जेई को बहाने से थाने में बुलाया। इसके बाद जेई को हवालात में बंद कर दिया। यह भी आरोप है कि जेई के साथ मारपीट व अभद्रता की गई। 

मुख्य अभियंता वितरण को सौंपा सामूहिक इस्तीफा
जेई के गिरफ्तारी की भनक लगते ही विभाग के अन्य इंजीनियर कोतवाली पहुंच गए। प्रदर्शन के बाद जेई को रिहा किया गया। यूनियन के महासचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि 77 जेई ने मुख्य अभियंता वितरण आरपीएस तोमर को इस्तीफा सौंप दिया गया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा