आर्मी के जवान से की थी लव मैरिज, लड़के के परिजन थे नाराज...अब मां बेटी दोनों की हत्या

यूपी के मैनपुरी जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तकरीबन 6 माह पहले आर्मी के जवान से लव मैरिज करने वाली युवती और उसके मां की निर्मम हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस शादी से युवक के घर वाले नाराज चल रहे थे। हांलाकि पुलिस ने युवक के छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरू कर दी है

मैनपुरी(Uttar Pradesh ). यूपी के मैनपुरी जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तकरीबन 6 माह पहले आर्मी के जवान से लव मैरिज करने वाली युवती और उसके मां की निर्मम हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस शादी से युवक के घर वाले नाराज चल रहे थे। हांलाकि पुलिस ने युवक के छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरू कर दी है। 

मामला मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के हेमपुरा गांव का है। हेमपुरा के रहने वाले आर्मी के जवान विपिन शाक्य से कन्नौज जिले के नौगवां की रहने वाली अंजू ने प्रेम विवाह किया था। अंजू के घर वाले तो इससे राजी थे लेकिन विपिन के घर वाले इस रिश्ते से संतुष्ट नहीं थे। वह अंजू को अपने घर में रहने नहीं देते थे। इसकी शिकायत भी अंजू ने कुछ दिन पहले पुलिस से की थी। इस पर  पुलिस ने विपिन के परिजनों को समझाया था और अंजू को घर में रखने के लिए कहा था। 

Latest Videos

मां पहुंची थी बेटी से मिलने लेकिन हो गई हत्या 
बताया जाता है कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी विपिन के घर वाले अंजू को घर में  रखने के लिए तैयार नहीं थे। इस पर अंजू ने ये बात अपनी मां को बताई। अंजू की मां उससे मिलने उसके घर पहुंची। रात में वह बेटी के पास ही  रुकी थी लेकिन सुबह मां और बेटी दोनों की लाश मिली। 

विपिन के भाई पर पुलिस को शक लिया हिरासत में 
मृतका युवती के पति विपिन के दो भाई  हैं। विपिन का छोटा भाई रोहित भी आर्मी में है। जबकि सबसे छोटा भाई कुलदीप दिल्ली में प्राइवेट कम्पनी में जॉब करता है। मंगलवार की रात वह दिल्ली से अपने घर हेमपुरा आया था। उसी रात मां बेटी का मर्डर हुआ। ऐसे में शक की सुई विपिन के छोटे भाई कुलदीप की ओर घूम गई। फिलहाल पुलिस ने कुलदीप को हिरासत में ले लिया है और उसी पूंछताछ की जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद