जेल में बंद डॉ कफील खान की पत्नी ने योगी सरकार से मांगी मदद, कहा पति की जान को खतरा है

यूपी सरकार के संस्पेंड बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कफील खान के जेल जाने के बाद अब उनकी पत्नी डॉक्टर शाबिस्ता खान ने योगी सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने यूपी के अपर मुख्य सचिव और डीजी जेल को पत्र लिख मथुरा जेल में बंद पति कफील पर जान का खतरा बताया है। उन्होंने कहा, जेल के अंदर मेरे पति के साथ अमानवीय व्यवहार और प्रताड़ित किया जा रहा। इससे पहले उस जेल में हत्या हो चुकी है। ऐसे में योगी सरकार जांच कराकर मदद करे।
 

मथुरा (Uttar Pradesh). यूपी सरकार के संस्पेंड बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कफील खान के जेल जाने के बाद अब उनकी पत्नी डॉक्टर शाबिस्ता खान ने योगी सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने यूपी के अपर मुख्य सचिव और डीजी जेल को पत्र लिख मथुरा जेल में बंद पति कफील पर जान का खतरा बताया है। उन्होंने कहा, जेल के अंदर मेरे पति के साथ अमानवीय व्यवहार और प्रताड़ित किया जा रहा। इससे पहले उस जेल में हत्या हो चुकी है। ऐसे में योगी सरकार जांच कराकर मदद करे।

बता दें, संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कफील पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है। जिसके बाद एसटीएफ ने खान को 29 जनवरी 2020 को मुम्बई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था।

Latest Videos

कफील ने अपने भाषण में कही थी ये बात
पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमे में कहा गया कि एएमयू में अपने भाषण में डॉ. कफील खान ने कथित तौर पर कहा था, 'मोटा भाई' सबको हिंदू और मुसलमान बनने की सीख दे रहे हैं। इंसान बनने की नहीं। कसीएए के खिलाफ संघर्ष हमारे अस्तित्व की लड़ाई है।

डॉ कफील पर लग चुका है ये आरोप
डॉक्टर कफील खान को अगस्त 2017 में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई 60 से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था। करीब 2 साल के बाद जांच में खान को सभी प्रमुख आरोपों से बरी कर दिया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल