
ललितपुर: उत्तर प्रदेश के जिले ललितपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोई इतना शराब के नशे में कैसे धुत्त हो सकता है कि ऐसी हरकत कर दे। शराब के नशे में पति ने पत्नी के साथ मारपीट की, इस प्रकार की कई घटनाएं सुनी होगी। लेकिन ऐसी नहीं सुनी होगी कि पिता ने अपने ही बेटी को शराब पिलाई। इतना ही नहीं शराबी के बेटी मात्र तीन साल की है। मासूम को शराब पिलाने में नशेड़ी पिता को समझ नहीं आया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
शराब के नशे में घर आकर विवाद होने पर की मारपीट
शहर के थाना जाखलौन अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में है पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद अपनी ही तीन वर्ष की मासूम बेटी को शराब पिलाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद थाना जाखलौन पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शराबी के पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक दिन पहले उसका पति शराब के नशे में घर आया और उसने विवाद करते हुए मारपीट की।
विरोध करने पर घर में ही बैठकर पीने लगा शराब
पीड़ित महिला ने आगे बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो उसने घर में ही बैठकर शराब पी और अपनी तीन साल की बेटी को भी शराब पिलाने लगा। उसने इसका विरोध किया तो गाली गालौज किया और फिर से मारा। जिसके बाद महिला ने पिता द्वारा अपनी ही मासूम बेटी को शराब पिलाने का वीडियो बना दिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दी जिसके बाद उक्त मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोनभद्र: बारिश के बाद गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो सगे भाई, मौके पर ही हुई दोनों की मौत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।