लॉक डाउन के दौरान घूमने के लिए युवक बना दुधिया, पुलिस ने डिब्बा खुलवाया हो गई हैरान, भेजा जेल

पुलिस के कहने पर युवक ने डरते-डरते डिब्बा खोला। डिब्बे के अंदर देख मौके पर मौजूद पुलिस वाले भी अपनी हैरान हो गई। ऐसा करने के कारण जानकर पुलिस कर्मी अपनी हंसी भी नहीं रोक पाए, क्योंकि डिब्बे में अंदर पूरी तरह जंग लगी हुई थी। एसएचओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि बाइक को सीज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

Ankur Shukla | Published : Mar 24, 2020 11:38 AM IST / Updated: Mar 24 2020, 05:20 PM IST

गाजियाबाद (Uttar Pradesh)। लॉक डाउन लागू होने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। कुछ लोग जरूरी कार्यों से बाहर आ रहे हैं, जबकि अधिकांश शौकिया घूमने के लिए कोई न कोई वजह बता रहे हैं। हालांकि पकड़े जाने पर ऐसे लोग पुलिसियां कार्रवाई के शिकार हो रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस ने विजयनगर क्षेत्र से ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक युवक को घूमने का इतना शौकीन मिला जो लॉक डाउन के कारण बाहर नहीं निकल पाया तो फर्जी दुधियां ही बन गया, क्योंकि सरकार ने दुधिया को आने-जाने की छूट दे रखी है। वहीं, पुलिस ने शक होने पर डिब्बे खुलवाया तो उसकी चोरी पकड़ी गई। डिब्बे में दूध की एक बूंद भी नहीं थी। इतना ही नहीं डिब्बे के अंदर जंग लगी हुई पुलिस भी देखकर हंसने लगी। इसके बाद बाइक को भी सीज कर दिया।

यह है पूरा मामला
विजयनगर थाने की पुलिस क्रॉसिंग रिपब्लिक में बैरिकेडिंग लगा चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान काले रंग की नई स्प्लेंडर बाइक पर सवार हो बम्हैटा निवासी विक्रम आया और दूध की सप्लाई के लिए बैरिकेडिंग हटाने को कहा। पुलिस मुताबिक आमतौर पर दूधियों की नहीं ऐसी नहीं होती हैं और डिब्बा लटकाने का तरीका भी अलग था। जिसके कारण पुलिस ने उसे रोक लिया।

ऐसे खुला राज
पुलिस के कहने पर विक्रम ने डरते-डरते डिब्बा खोला। डिब्बे के अंदर देख मौके पर मौजूद पुलिस वाले भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए, क्योंकि डिब्बे में अंदर पूरी तरह जंग लगी हुई थी। एसएचओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि बाइक को सीज कर विक्रम को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का शांति भंग की धारा में चालान किया गया है।

पुलिस को सुनाई ये कहानी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह घुमने का शौकीन है। लॉक डाउन के कारण वह घर के बाहर नहीं निकल पा रहा था। लेकिन, उसे पता था कि सरकार ने दुधियां को छूट दे रखी है, जिसके कारण उसने ऐसा किया। हालांकि पुलिस के सामने उसने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी, लेकिन पुलिस ने सख्ती बरतते हुए एक्शन ले लिया।

Share this article
click me!