बीवी के डर से मऊ में 32 दिन तक 100 मीटर ऊंचे ताड़ के पेड़ पर रहा युवक, रेस्क्यू के दौरान गिरा नीचे

मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बसारथपुर गांव में एक युवक बीवी के डर से 32 दिनों तक ताड़ के पेड़ पर रहा। रेस्क्यू के लिए जब टीम वहां पहुंची तो व्यक्ति 100 मीटर की ऊंचाई से जाल पर आ गिरा। 

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक शख्स अपनी पत्नी की पिटाई के डर से 32 दिनों तक ताड़ के पेड़ पर आशियाना बनाकर रहता रहा। मामले की सूचना जिला प्रशासन को मिलने के बाद उसका रेस्क्यू करने के लिए टीम पहुंची। मजिस्ट्रेट की अगुवाई में ताड़ के पेड़ पर बैठे व्यक्ति को उतारने का सिलसिला शुरू हुआ। हालांकि इस बीच लापरवाही भी सामने आई। 

ताड़ के पेड़ से नीचे गिरने का वीडियो आया सामने 
रेस्क्यू टीम जिस दौरान उस व्यक्ति को नीचे उतारने का प्रयास कर रही थी उसी समय वह 100 फीट की ऊंचाई से सीधे मछली के जाल पर जा गिरा। नीचे गिरने से उसे गंभीर चोट भी आईं। इसके बाद उस व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज में भर्ती करवाया गया। रेस्क्यू अभियान के दौरान व्यक्ति के ताड़ से पेड़ से नीचे गिरने का वीडियो भी सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार रामप्रवेश पत्नी के डर से 32 दिनों से ताड़ के पेड़ का सहारा लिए हुए थे। इसके बाद सोमवार को उन्हें मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नीचे उतारा गया। लेकिन रेस्क्यू के दौरान पेड़ से नीचे गिरने की वजह से वह घायल हो गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उप जिला अधिकारी हेमंत कुमार चौधरी समेत कोपागंज की थाना फोर्स भी वहां पर मौजूद थी। 

Latest Videos

ससुर ने कहा- बेटे के साथ बहू करती है मारपीट
यह पूरा मामला कोपागंज थाना क्षेत्र के बसारथपुर गांव से सामने आया। यहां 32 दिनों से पत्नी के खौफ से रामप्रवेश नाम का व्यक्ति पेड़ पर आशियाना बनाकर रह रहा था। रामप्रवेश के पिता विशूनराम का आरोप है कि उनकी बहू आए दिन बेटे से झगड़ा करती है और मारपीट भी करती है। बहू से नाराज होकर बेटा तकरीबन एक माह से पेड़ पर चढ़कर रह रहा है। हालांकि रामप्रवेश के नीचे आने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। 

फ्री राशन के बाद योगी सरकार ने एक और कल्याणकारी योजना को किया बंद, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal