लखनऊ में गर्मी के चलते बदला गया विद्यालयों का समय, जिलाधिकारी ने दिया आदेश

लगातार गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच लखनऊ में विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार ग्रीष्मावकाश प्रारम्भ होने तक विद्यालयों का समय सुबह 07:30 बजे से 01:30 तक होगा। हालांकि पठन-पाठन कार्य 12:30 तक ही होगा। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं प्राइवेट विद्यालयों के लिए जिलाधिकारी लखनऊ की ओर से आदेश जारी किया गया है। आदेश में बताया गया कि प्री प्राइमरी से कक्षा-8 तक संचालित समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय भी ग्रीष्मावकाश प्रारम्भ होने तक प्रातः 07:30 से अपरान्ह 01:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे। इसी के साथ पठन-पाठन के लिए समस्त छात्र / छात्राएं प्रातः 07:30 से अपरान्ह 12:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

विद्यालयों को लेकर दिए गए आदेश 

Latest Videos

बताया गया कि सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के द्वारा ग्रीष्मावकाश प्रारम्भ होने को लेकर पत्र प्राप्त हुआ है। जिसके तहत समस्त परिषदीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रातः 07:30 से अपरान्ह् 01:30 बजे तक संचालित किए जाने का आदेश दिया गया है। इसी के साथ पठन-पाठन के लिए समस्त छात्र छात्राओं को प्रातः 07:30 से अपरान्ह 12:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहने के आदेश दिए किए गये हैं। इसी कड़ी में यह आदेश राजधानी लखनऊ के लिए भी दिए जा रहे हैं।

साढ़े बारह बजे तक होगा पठन-पाठन कार्य  
जारी किए गए आदेश के मुताबिक शिक्षक व अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए दोपहर 1.30 बजे तक का समय होगा। इस अवधि में विद्यालय से संबंधित अन्य लोग भी अपने कार्यों को पूरा करेंगे। जबकि विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सिर्फ 12.30 बजे तक ही होगा। 

तत्काल लागू होगा आदेश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से जारी किया गया यह आदेश सभी मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ, जिला विद्यालय निरीक्षक, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक), षष्ठ मण्डल लखनऊ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी लखनऊ को भेजा गया है। बताया गया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा। 
 

आरोपी मुर्तुजा से भिड़े सिपाही का गांव पहुंचते ही फूल-मालाओं से हुआ स्वागत, ग्रामीणों ने बहादुरी की सराहना

गाजियाबाद में आग से 100 से ज्यादा झुग्गियां हुई खाक, सीएम योगी ने 24 घंटे के भीतर मदद पहुंचाने का दिया निर्देश

स्वतंत्र देव सिंह बोले- भूजल प्रबंधन को बेहतर और वर्षा के जल को सरंक्षित करने के लिए तेजी से किया जा रहा काम

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui