इस कारण जेल में 3 कैदियों की मौत, काट रहे थे आजीवन कारावास की सजा


एक ही दिन में सेंट्रल जेल और जिला जेल के 3 कैदियों की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने डॉक्टर का पैनल बनाकर तीनों कैदियों का पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, तीनों के परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।

बरेली (Uttar Pradesh)। सेंट्रल जेल में एक और जिला जेल में दो कैदियों की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। तीनों कैदी हत्या के अलग-अलग मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। जेल प्रशासन की अनुसार तीनों कैदी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका ईलाज भी काफी दिनों से चल रहा था।

इस तरह हुई तीनों की मौत
पीलीभीत निवासी रामचंद्र वर्ष 2001 में पांच लोगों की हत्या के मामले में सेंट्रल जेल में बंद था। कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास सजा सुनाई थी। राम चंद्र का उपचार लखनऊ में चल रहा था। इसी तरह सुभाष नगर निवासी राम अवतार की जिला जेल में बीमारी के चलते मौत हो गई। रामावतार सुभाष नगर इलाके में हुए मर्डर के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। तीसरी मौत हरिद्धारी लाल की हुई है, जो जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे था। बीमारी के समय मे हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Latest Videos

एक दिन में तीन मौत से हड़कंप
एक ही दिन में सेंट्रल जेल और जिला जेल के 3 कैदियों की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने डॉक्टर का पैनल बनाकर तीनों कैदियों का पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, तीनों के परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान