मिट्टी के बर्तन में झांकने पर महिला के उड़े होश, इतनी संख्या में मौजूद थे जहरीले सांप कि गिनना हो गया मुश्किल

Published : May 11, 2022, 12:28 PM ISTUpdated : May 11, 2022, 01:40 PM IST
मिट्टी के बर्तन में झांकने पर महिला के उड़े होश, इतनी संख्या में मौजूद थे जहरीले सांप कि गिनना हो गया मुश्किल

सार

यूपी के जिले अंबेडकरनगर के एक गांव के घर में रखे मिट्टी के बर्तन में करीब 90 सांपों का झुंड मिला है। जिसकी वजह से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। इतनी भारी संख्या में सांपों के झुंड मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंच चुकी है।

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के जिले अंबेडकरनगर के एक गांव में से ऐसी खबर सामने आई है जिससे सुनकर सभी आश्चर्यचकित रह जाएंगे। दरअसल इस गांव में भारी मात्रा में जहरीले सांपों का झुंड मिला है। जिससे ग्रामीणों में दहशत है। दिलचस्प बात यह है कि सांपों का यह समूह घर के अंदर रखे एक मिट्टी के बर्तन में मिला है। इस झुंड में सांपों की संख्या तकरीबन 90 बताई जा रही है। साथ ही घर के अंदर जो सांप मिले हैं वो कोबरा प्रजाति के बताए जा रहे हैं।

सांपों को देखने के लिए लगा ग्रामीणों का जमावड़ा
जानकारी के मुताबिक जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मदुआना में एक घर के अंदर ही पुराना मिट्टी का बर्तन रखा हुआ था। काफी दिनों बाद जब घर की महिला ने मिट्टी के बर्तन को देखा तो उसके होश उड़ गए क्योंकि उस बर्तन में जहरीले सांपों का झुंड मिला था। गांव के एक घर के अंदर ही इतने बड़े पैमाने पर सांप मिलने की खबर से पूरे गांव में दहशत फैल गई। जिसके बाद देखते ही देखते ही वहां पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। 

पूरे इलाके की होगी अच्छी तरह से जांच
घर में पुराने मिट्टी के बर्तन मिलने पर गांव वालों का कहना है कि यह प्रकृति प्रकोप है, वहीं कुछ लोग सर्प दोष करार दे रहे है। तो वहीं दूसरी ओर गांव निवासी अनिल कुमार ने बताया कि सांप मिलने से गांव में दहशत है। इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है। फिलहाल अब वन विभाग इन सांपों का रेस्क्यू कर उन सभी सांपों को जंगल में छोड़ने में जुटा है। इतना ही नहीं ग्रामीणों में इतनी दहशत फैल गई है कि ग्रामीणों को लग रहा है कि गांव में कहीं सांपों का कोई और ठिकाना तो नहीं है। जिसके लिए ग्रामीणों ने सपेरे की खोज भी शुरू कर दी है। जिससे गांव के आसपास सांपों को खोजा जा सके। वहीं वन विभाग के डीएफओ ने बताया कि इतनी संख्या में सांपों के मिलने की खोज की जा रही है और पूरे इलाके में जांच भी की जाएगी। इसलिए ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है।

आगरा एसएसपी के नाम पर 20 लाख की ठगी, दुष्कर्म के मामले से नाम हटाने के नाम पर हुआ था सौदा

कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर, वरिष्ठ वकील अजय मिश्रा बने नए एडवोकेट जनरल

मेरठ में शादी के दौरान रोटी बना रहे युवक ने की ये शर्मनाक हरकत, वीडियो ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा