मिट्टी के बर्तन में झांकने पर महिला के उड़े होश, इतनी संख्या में मौजूद थे जहरीले सांप कि गिनना हो गया मुश्किल

यूपी के जिले अंबेडकरनगर के एक गांव के घर में रखे मिट्टी के बर्तन में करीब 90 सांपों का झुंड मिला है। जिसकी वजह से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। इतनी भारी संख्या में सांपों के झुंड मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंच चुकी है।

Pankaj Kumar | Published : May 11, 2022 6:58 AM IST / Updated: May 11 2022, 01:40 PM IST

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के जिले अंबेडकरनगर के एक गांव में से ऐसी खबर सामने आई है जिससे सुनकर सभी आश्चर्यचकित रह जाएंगे। दरअसल इस गांव में भारी मात्रा में जहरीले सांपों का झुंड मिला है। जिससे ग्रामीणों में दहशत है। दिलचस्प बात यह है कि सांपों का यह समूह घर के अंदर रखे एक मिट्टी के बर्तन में मिला है। इस झुंड में सांपों की संख्या तकरीबन 90 बताई जा रही है। साथ ही घर के अंदर जो सांप मिले हैं वो कोबरा प्रजाति के बताए जा रहे हैं।

सांपों को देखने के लिए लगा ग्रामीणों का जमावड़ा
जानकारी के मुताबिक जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मदुआना में एक घर के अंदर ही पुराना मिट्टी का बर्तन रखा हुआ था। काफी दिनों बाद जब घर की महिला ने मिट्टी के बर्तन को देखा तो उसके होश उड़ गए क्योंकि उस बर्तन में जहरीले सांपों का झुंड मिला था। गांव के एक घर के अंदर ही इतने बड़े पैमाने पर सांप मिलने की खबर से पूरे गांव में दहशत फैल गई। जिसके बाद देखते ही देखते ही वहां पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। 

Latest Videos

पूरे इलाके की होगी अच्छी तरह से जांच
घर में पुराने मिट्टी के बर्तन मिलने पर गांव वालों का कहना है कि यह प्रकृति प्रकोप है, वहीं कुछ लोग सर्प दोष करार दे रहे है। तो वहीं दूसरी ओर गांव निवासी अनिल कुमार ने बताया कि सांप मिलने से गांव में दहशत है। इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है। फिलहाल अब वन विभाग इन सांपों का रेस्क्यू कर उन सभी सांपों को जंगल में छोड़ने में जुटा है। इतना ही नहीं ग्रामीणों में इतनी दहशत फैल गई है कि ग्रामीणों को लग रहा है कि गांव में कहीं सांपों का कोई और ठिकाना तो नहीं है। जिसके लिए ग्रामीणों ने सपेरे की खोज भी शुरू कर दी है। जिससे गांव के आसपास सांपों को खोजा जा सके। वहीं वन विभाग के डीएफओ ने बताया कि इतनी संख्या में सांपों के मिलने की खोज की जा रही है और पूरे इलाके में जांच भी की जाएगी। इसलिए ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है।

आगरा एसएसपी के नाम पर 20 लाख की ठगी, दुष्कर्म के मामले से नाम हटाने के नाम पर हुआ था सौदा

कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर, वरिष्ठ वकील अजय मिश्रा बने नए एडवोकेट जनरल

मेरठ में शादी के दौरान रोटी बना रहे युवक ने की ये शर्मनाक हरकत, वीडियो ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले