मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी पर ईडी ने कसा शिकंजा, 9 घंटे की पूछताछ के बाद हुए गिरफ्तार

मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी से करीब 12 घंटे की कड़ी पूछताछ के ईडी ने उसे कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने के बाद प्रयागराज के MP-MLA कोर्ट में पेश किया गया।

प्रयागराज: पूर्वांचल के माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी को बीते शुक्रवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने से पहले अब्बास अंसारी से मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी प्रयागराज स्थित कार्यालय पर पूछताछ की गई। माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को ईडी ने गिरफ्तार करने के बाद प्रयागराज के MP-MLA कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि इस दौरान अदालत को पुलिस छावनी में बदल दिया दिया गया था। करीब 9 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद रात 11 बजे के आसपास पुलिस अब्बास अंसारी का मेडिकल करवाने के लिए मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन पहुंची थी। इसके बाद अब्बास अंसारी को फिर ईडी दफ्तर लाया गया। 

ईडी ने जारी किया था लुकआउट नोटिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईडी ने एक्सिस बैंक के कुछ अधिकारियों को भी ऑफिस बुलाया था। इसके बाद अब्बास अंसारी से बैंक खातों के बारे में देर रात कर पूछताछ की गई। बता दें कि विधायक अब्बास अंसारी और उनकी मां अफशां अंसारी के खिलाफ ईडी ने कुछ दिनों पहले ही लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। ईडी को शक था कि मनी लांड्रिंग मामले में अब्बास और अफशां अंसारी गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भाग सकते हैं। इसके साथ ही ईडी ने अब्बास अंसारी के ड्राइवर रवि कुमार शर्मा से भी डेढ़ घंटे तक पूछताछ की है। अब्बास अंसारी के ड्राइवर रवि कुमार शर्मा से ईडी ने उसका नाम, पता पूछने के बाद उसे छोड़ दिया गया। 

Latest Videos

ईडी को थी ऐसी आशंका
बताया जा रहा है कि ईडी ने अब्बास अंसारी से पूछा कि माफिया मुख्तार अंसारी ने इतनी बेनामी संपत्तियां कहां से अर्जित की हैं। इसके अलावा जमीन और मकान कहां-कहां हैं। माफिया के करीबी कौन-कौन हैं। साथ ही करीबियों के पास कितनी संपत्ति है। लेकिन अब्बास अंसारी ईडी द्वारा पूछे गए सभी सवालों के गोलमोल तरीके से ही जवाब देता रहा। ईडी ने 11 अक्टूबर को मऊ से विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। लुटआउट नोटिस का मतलब था कि वह देश छोड़कर नहीं जाएगा।

इनसे भी हो चुकी है पूछताछ
बता दें कि इससे पहले 20 मई 2022 को मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी से ईडी ने पूछताछ की थी। इससे पहले 9 मई 22 को ईडी ने मुख्तार के दूसरे भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी से पूछताछ की थी। मार्च 2021 में ईडी ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। इसके अलावा बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से नवंबर 2021 में भी ईडी ने जेल में जाकर पूछताछ की थी।

नकली प्लेटलेट्स चढ़ाने से जीजा की हुई थी मौत, इंसाफ मांगने पहुंचे साले ने सीएमओ ऑफिस में उठाया बड़ा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave