रैलियों पर चुनाव आयोग ले सकता है आज बड़ा फैसला, सभी पार्टियों की निगाहें लगी

Published : Jan 22, 2022, 10:54 AM IST
रैलियों पर चुनाव आयोग ले सकता है आज बड़ा फैसला, सभी पार्टियों की निगाहें लगी

सार

चुनाव आयोग आज रैली और रोड शो पर पाबंदी को लेकर फैसला ले सकता है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह पूरी संभावना है कि इसे अभी और टाल दिया जाए। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रोड शो और रैलियों को लेकर पाबंदी अभी भी जारी है। इस पर चुनाव आयोग आज फैसला ले सकता है। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह पूरी संभावना है कि रैलियों पर प्रतिबंध आगे भी जारी रहे। 5 जनवरी को चुनाव की घोषणा के बाद आयोग ने 15 जनवरी तक रैली पर रोक लगाई थी। हालांकि बाद में इस और आगे बढ़ाया गया था। 

जारी किए गए थे दिशा निर्देश 
निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंधों के साथ दिशानिर्देश भी जारी किए थे। उसके अनुसार सार्वजनिक जगह पर नुक्कड़ सभा करने पर भी प्रतिबंध लगाए गए थे। यही नहीं सीमित संख्या में ही लोगों के घर जाकर प्रचार करने की भी अनुमति दी गई थी। आयोग ने नतीजों के बाद विजय जुलूस पर भी प्रतिबंध लगाया था। चुनाव से पहले साइकिल रैली, बाइक रैली और अन्य चीजों पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। 
आपको बता दें कि 5 राज्यों में चुनाव 10 फरवरी से शुरु होकर 7 मार्च तक चलेंगे। इसके बाद मतगणना 10 मार्च को होगी। कोरोना के मामलों के मद्देनजर पार्टियों से डिजिटल प्रचार के लिए कहा गया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

तीन मिनट में मौत… पीछे छिपा था ब्लैकमेलिंग वीडियो? लेडी कॉन्स्टेबल पर चौंकाने वाले आरोप
UP SIR: 97% डिजिटाइजेशन पूरा, प्रवासी मतदाताओं के लिए जारी नए निर्देश