बिजली विभाग की लापरवाही से दो भैसों की गई जान, ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

 यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी से बिजली विभाग की लापरवाही से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया। जहां बुधवार की सुबह एक ऐसा हादसा हुआ, जिसके चपेट में दो भैंस आईं और दोनों की मौत हो गई।  इस घटना के बाद गांव वालों ने बिजली विभाग के अफसरों पर लापरवाही बरतने के कई गंभीर आरोप लगाए।

Hemendra Tripathi | Published : May 25, 2022 11:15 AM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भीषण गर्मी के बीच बिजली विभाग (Electricity Department) के अफसरों की ओर से की जा रही लापरवाही के अनेकों मामले सामने आना शुरू हो गए हैं। इसी दौरान यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी से बिजली विभाग की लापरवाही से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया। जहां बुधवार की सुबह एक ऐसा हादसा हुआ, जिसके चपेट में दो भैंस आईं और दोनों की मौत हो गई।  इस घटना के बाद गांव वालों ने बिजली विभाग के अफसरों पर लापरवाही बरतने के कई गंभीर आरोप लगाए।

हाईटेंशन का तार गिरने से हुई मौत 
गोरखपुर गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी में बुधवार की सुबह एक ऐसा हादसा हुआ जिसके चपेट में दो भैंस आई और दोनों की मौत हो गई। आपको बता दें कि दोनों भैंस खेतों में थी और हाईटेंशन तार टूट कर इन के ऊपर गिर गया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इतना ही नहीं, वहीं खेतों में रखे गेहूं के डंठल भी जलकर खाक हो गए। इस घटना के बाद गांव वालों में आक्रोश था। उन्होंने इसका इल्जाम भी विद्युत विभाग पर लगाया और साथ ही साथ नजदीकी गोला थाने में इस घटना की सूचना भी दी।  

Latest Videos

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए भैंसों के शव
आपको बताते चलें कि घटनास्थल पर पशु चिकित्सक पहुंचे थे। मिली जानकारी के अनुसार, सेमरी गांव निवासी काजेश पुत्र धुपई वह सुभाष पुत्र कोमल की भैंसे सुबह घास चरने को निकली थी। तभी खेतों के ऊपर से गए हाईटेंशन बिजली के तार टूटकर भैंस के ऊपर गिर गए, जिससे तत्काल ही उनकी मौत हो गई। साथ ही खेत में रखे ठंडल भी जलने लगे। भीषण आग को देख कर गांव वाले दौड़े लेकिन तेजी से फैल रही आग को देखकर कोई आगे नहीं बढ़ा। फिलहाल तहरीर पुलिस को दे दी गई है और पुलिस ने भैंसों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा है।

कई बार की गई शिकायत, फिर भी लापरवाही दिखा रहे अफसर
बिजली के तार गिरने से अमूमन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। लेकिन कभी-कभी बिजली के पोल भी पूरी तरीके से सड़क के किनारे या कहीं पर भी लटके होते हैं। जिसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारी संज्ञान नहीं लेते हैं। जिसके बाद इस तरह की घटना सामने आती है। वहीं, गोला से सेमरी जाने वाले सड़क मार्ग पर सरया के पास विद्युत पोल के तार नीचे हैं। इसकी सूचना गांव वालों ने कई बार विद्युत विभाग के अफसरों से लेकर जिला प्रशासन को दी है। लेकिन अधिकारियों ने इसको अभी तक संज्ञान में नहीं लिया है। और आने वाले दिनों में फिर अनहोनी होने की संभावना बनी हुई है।

बिजली विभाग के जेई ने विदाई समारोह में बार बाला संग जमकर लगाए ठुमके, अब सामने आया वीडियो

दलित बस्ती में न बिजली का खंभा न कनेक्शन, फिर भी भेजा एक लाख से ज्यादा का बिल, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता