सीएम योगी का अपनी टीम-11 के साथ मैराथन बैठकों का दौर जारी है जिसमे सीएम आम जनता के हित में ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। ऐसे ही सीएम योगी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान यदि किसी का भी बिजली या पानी का बिल बकाया है तो उसका कनेक्शन काटा न जाए
लखनऊ(Uttar Pradesh ). कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे देश में सभी सरकारें प्रयासरत हैं कि उनके क्षेत्र में जनता की समस्याओं को प्रभावी ढंग से निबटाया जाए। इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ सबसे ज्यादा एक्टिव दिख रहे हैं। उन्होंने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए खुद ही मोर्चा संभाल लिया है। सीएम योगी का अपनी टीम-11 के साथ मैराथन बैठकों का दौर जारी है जिसमे सीएम आम जनता के हित में ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। ऐसे ही सीएम योगी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान यदि किसी का भी बिजली या पानी का बिल बकाया है तो उसका कनेक्शन काटा न जाए। लॉकडाउन से परेशान लोगों के लिए सीएम योगी का ये फैसला किसी संजीवनी से कम नहीं है।
गौरतलब है कि देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार लगातार लोगो की मदद के लिए तमाम बड़े फैसले ले रही है। रविवार को टीम-11 के साथ हुई अहम् बैठक में सीएम योगी ने कई अहम फैसले लिए और उसे तत्काल लागू करने के निर्देश जारी किए। इसी में एक फैसला बिजली और पानी के बकाएदारों का कनेक्शन न काटने का है।
मकान मालिकों से किराया न लेने की अपील
सीएम योगी ने सूबे में किराए पर रह रहे लोगों के मकान मालिकों से इस संकट के दौर में किराया न लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यह संकट का समय है। ऐसे में किसी की मदद करना हमारा परम कर्तव्य है ,मेरी सभी मकान मालिकों से अपील है कि वह इस कठिन समय में किसी से किराया न लें। वहीं उन्होंने ये भी निर्देश दिया है कि किसी की भी बिजली और पानी बकाए के चलते नहीं काटी जाएगी। सभी के यहां बराबर आपूर्ति बनी रहेगी।
दूसरे राज्यों से आए लोगों की हो जांच
सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि अन्य राज्यों से यूपी वापस आने वाले हर नागरिक की निगरानी और हेल्थ जांच करने पर विशेष ध्यान दिया जाए और जरा सा भी शक हो तो तुरंत क्वारंटाइनन किया जाए। बाहर से आए लोगों को 14 दिनों का हेल्थ प्रोटोकॉल पालन कराया जाए। इसके अलावा सीएम योगी द्वारा कोराना के चलते जो उद्यम, संस्थान बंद हैं उन संस्थानों को उनके हर कर्मचारी को वेतन देने के निर्देश भी दिये गए हैं।