गाजीपुर: अफजाल अंसारी के घर पर ईडी की छापेमारी, घर के दरवाजे से सड़क तक CRPF का पहरा

Published : Aug 18, 2022, 01:16 PM IST
गाजीपुर: अफजाल अंसारी के घर पर ईडी की छापेमारी, घर के दरवाजे से सड़क तक CRPF का पहरा

सार

गाजीपुर में सांसद अफजाल अंसारी के ठीकानों पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की। इस बीच सीआरपीएफ का सख्त पहरा घर के दरवाजे से लेकर मुख्य सड़क तक देखा गया। इस बीच किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। 

गाजीपुर: सांसद अफजाल अंसारी के ठिकानों पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। गाजीपुर में गुरुवार को सुबह लखनऊ से पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने नगर के मिश्र बाजार, टाउन हाल के सराय गली, रौजा और मुहम्मदाबाद में छापेमारी की। इस बीच मकान को सीआरपीएफ की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल टीम अभी मकानों को खंगाल रही है। इस बीच कुछ भी बताने से इंकार किया जा रहा है।

घर के दरवाजे से सड़क तक पुलिस का पहरा 
सुबह तकरीबन 5 बजे सीआरपीएफ के साथ पहुंची ईडी की टीम ने मिश्र बाजार स्थित आभूषण व्यवसायी विक्रम अग्रहरी, खान ट्रेवल्स संचालक टाउन हाल के सराय गली निवासी मुस्ताक खां, रौजा स्थित व्यवसायी गणेश दत्त मिश्रा और गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के फाटक आवास पर छापेमारी की। इस दौरान घर के दरवाजे से लेकर सड़क तक सीआरपीएफ का कड़ा पहरा देखा गया। 

गेट से किसी को अंदर जाने की नहीं मिल रही इजाजत
आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह जब टीम मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास पर पहुंची तो वहां हड़कंप देखा गया। मुहम्मदाबाद के दर्जी टोला में जिसे फाटक के नाम से भी जाना जाता है वहां ईडी अपने साथ सीआरपीएफ की टुकड़ी भी लाई थी। यहां घर के भीतर मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी मौजूद थे। हर साल 18 अगस्त को मुहम्मदाबाद में एक साथ शहीद हुए अष्ट शहीदों की स्मृति में शहादत दिवस मनाया जाता है। इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुख्तार मुहम्मदाबाद के विधायक सुहेब अंसारी पहुंचे थे, हालांकि जैसे ही उन्हें ईडी की रेड का पता लगा तो उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया। ईडी ने किसी के भी घर से बाहर जाने की पाबंदी लगा दी। इस बीच गेट पर खड़े सीआरपीएफ के जवान घर के बाहर मौजूद थे और वह किसी को भी अंदर नहीं जाने दे रहे थे। 

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम ने सावन के माह में तोड़े सारे रिकॉर्ड, सुविधाओं का भी रखा गया पूरा ख्याल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी