गाजीपुर: अफजाल अंसारी के घर पर ईडी की छापेमारी, घर के दरवाजे से सड़क तक CRPF का पहरा

गाजीपुर में सांसद अफजाल अंसारी के ठीकानों पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की। इस बीच सीआरपीएफ का सख्त पहरा घर के दरवाजे से लेकर मुख्य सड़क तक देखा गया। इस बीच किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2022 7:46 AM IST

गाजीपुर: सांसद अफजाल अंसारी के ठिकानों पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। गाजीपुर में गुरुवार को सुबह लखनऊ से पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने नगर के मिश्र बाजार, टाउन हाल के सराय गली, रौजा और मुहम्मदाबाद में छापेमारी की। इस बीच मकान को सीआरपीएफ की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल टीम अभी मकानों को खंगाल रही है। इस बीच कुछ भी बताने से इंकार किया जा रहा है।

घर के दरवाजे से सड़क तक पुलिस का पहरा 
सुबह तकरीबन 5 बजे सीआरपीएफ के साथ पहुंची ईडी की टीम ने मिश्र बाजार स्थित आभूषण व्यवसायी विक्रम अग्रहरी, खान ट्रेवल्स संचालक टाउन हाल के सराय गली निवासी मुस्ताक खां, रौजा स्थित व्यवसायी गणेश दत्त मिश्रा और गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के फाटक आवास पर छापेमारी की। इस दौरान घर के दरवाजे से लेकर सड़क तक सीआरपीएफ का कड़ा पहरा देखा गया। 

Latest Videos

गेट से किसी को अंदर जाने की नहीं मिल रही इजाजत
आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह जब टीम मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास पर पहुंची तो वहां हड़कंप देखा गया। मुहम्मदाबाद के दर्जी टोला में जिसे फाटक के नाम से भी जाना जाता है वहां ईडी अपने साथ सीआरपीएफ की टुकड़ी भी लाई थी। यहां घर के भीतर मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी मौजूद थे। हर साल 18 अगस्त को मुहम्मदाबाद में एक साथ शहीद हुए अष्ट शहीदों की स्मृति में शहादत दिवस मनाया जाता है। इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुख्तार मुहम्मदाबाद के विधायक सुहेब अंसारी पहुंचे थे, हालांकि जैसे ही उन्हें ईडी की रेड का पता लगा तो उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया। ईडी ने किसी के भी घर से बाहर जाने की पाबंदी लगा दी। इस बीच गेट पर खड़े सीआरपीएफ के जवान घर के बाहर मौजूद थे और वह किसी को भी अंदर नहीं जाने दे रहे थे। 

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम ने सावन के माह में तोड़े सारे रिकॉर्ड, सुविधाओं का भी रखा गया पूरा ख्याल

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी