बाघ ने 2 लोगों पर हमला कर फैलाई दहशत, वन विभाग की टीम पकड़ने का कर रही प्रयास

यूपी के एटा जनपद के गांव में बाघ आने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। यहां हमले में घायल हुए एक युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरा युवक मामूली रूप से घायल बताया जा रहा है। 

एटा: यूपी के एटा जनपद में बाघ के आने से दहशत फैल गई है। यहां शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला समल में रविवार को सुबह बाघ के आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल देखा गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। 

मौके पर पुलिस भी पहुंची 
शीतलपुर ब्लॉक के नगला समल में रविवार को सुबह बाघ को देखने के बाद लोग हैरान रह गए। किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि गांव में आई इस आफत से कैसे निपटा जाए। जब तक ग्रामीण बाघ के आने से सतर्क हो पाते तब तक उसने दो लोगों पर हमला कर दिया था। इनमें से एक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल है। गांव वालों ने इस बारे में पुलिस और वन विभाग दोनों को सूचना दी है। लेकिन वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने में असहाय नजर आ रही है। वन विभाग का कहना है कि बाघ को पकड़ने का प्रयास जारी है।  

Latest Videos

गौरतलब है कि इससे पहले मेरठ के पल्लवपुरम में भी तेंदुए की दस्तक ने लोगों को काफी परेशान किया था। वन्य जीवों के इस तरह से शहरी क्षेत्रों में प्रवेश के बाद स्थानीय लोगों को खासा परेशान देखा जा रहा है। मेरठ में तेंदुए ने एक शिक्षिका के घर पर दस्तक दी थी। जहां वह लॉबी में आराम फरमा रहा था। हालांकि जब वन विभाग की ओर से उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह जाल की गांठ खुलने के बाद प्लॉट में पहुंच गया था। इसके बाद अब एटा जनपद में बाघ का कहर देखने को मिला रहा है। बाघ की दस्तक मात्र से ही आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi