पिता की डांट के बाद गुस्से में निकला छात्र अब नहीं आयेगा वापस, उठाया बड़ा कदम

इटावा के जगतौली गांव में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस द्वारा बताया गया है कि छात्र ने आत्महत्या की है।  मृतक के पिता ने बताया की बेटे को घर में डांट पड़ी थी।

इटावा: उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में अलग-अलग घटना सामने आ रही है। अब इटावा से एक 18 वर्षीय लड़के का शव मिला है, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पता चला है कि लड़का घर से नाराज़ होकर निकला था। जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया है। 

क्या है पूरा मामला
दरअसल, लड़के ने अपने पिता से दोस्त की शादी में जाने के लिए कुछ रुपये मांगे थे। पिता ने उसे रुपये देने से इनकार कर दिया, जिसके चलते वह गुस्से में घर से यह कहकर निकला कि वह बहन के घर जा रहा है।, लेकिन जब वह देर रात तक बहन के घर भी नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।  तीन दिन बाद मंगलवार को गांव के पास जंगल में बबूल के पेड़ से लड़के का शव लटका हुआ मिला। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसको पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Latest Videos

11वीं कक्षा में पढ़ता था छात्र
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सतपाल सिंह ने बताया कि 'मृतक का नाम आकाश था और वह 11वीं कक्षा का छात्र था। आकाश को पिता ने दोस्त की बारात में जाने के लिए पैसे नहीं दिये ज्सके चलते उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पिता ने डांटा था बेटे को 
उधर, मृतक आकाश के पिता शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने बेटे को घर का काम ना करने पर डांट लगाई थी। फिर वह दोस्त की बारात में शामिल होने के लिए पैसे मांगने लगा तो उसको और भी डांट पड़ी। वह गुस्से में घर से निकल गया। जब उसकी खोजबीन शूरु हुई तो उसको शव पेड़ से लटका हुआ मिला। पिता ने कहा हमे नहीं पता था कि बेटा ऐसा कदम उठायेगा।

लखनऊ में हिस्ट्रीशीटर ने दिनदहाड़े की फायरिंग, युवक के कंधे पर लगी गोली

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़