इटावा: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस और कंटेनर के बीच भीषण भिड़ंत में 4 की मौत, 42 घायल

यूपी के इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस आगे जा रहे कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में एक बच्ची समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 42 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2022 3:44 AM IST / Updated: Oct 23 2022, 09:15 AM IST

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में भीषण सड़क हादसा हो गया। सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं 42 अन्य य़ात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा इटावा के सैफई के चैनल नंबर 103 के पास हुआ है। बता दें कि प्राइवेट बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया। 

60 यात्री बस में थे सवार
हादसे की जानकारी मिलते ही सैफई इंस्पेक्टर रमेश सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गए। इसके बाद डीएम और एसएसपी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हादसा इतना भीषण था कि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन क्रेन की मदद से बस में फंसे घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में 60 लोग सवार थे। इस हादसे में एक बच्ची समेत 4 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार रात करीब तीन बजे के आसपास यह हादसा हुआ है। 

पिकअप लोडर की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया
पुलिस ने बताया कि कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं अज्ञाल यात्री होने के कारण उनके परिजनों को हादसे की सूचना नहीं दी जा सकी है। इस भीषण सड़क हादसे में आगरा निवासी 7 वर्षीय आशी उर्फ श्रेया, भूरकेश्वर निवासी 35 वर्षीय हामिद अली पुत्र अयूब, 52 वर्षीय सुमेर सिंह गुर्जर, 32 वर्षीय और सोनू कुमार चतुर्वेदी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में फंसे लोगों को प्रशासन ने सैफई ट्रामा सेंटर पहुंचाने के लिए तीन एंबुलेंस लगाईं थीं। लेकिन इतने लोगों को एक साथ एंबुलेंस में नहीं ले जा सके गए। जिसके बाद पुलिस ने बिना देरी करते हुए पिकअप लोडर की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

इटावा में पाले जाएंगे सांप, यूपी के वन राज्यमंत्री केपी सिंह मलिक के निर्देश के बाद जानिए क्या है आगे की तैयार

Share this article
click me!