उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वीरपुर गांव में सोमवार को सुबह घर के अंदर एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को चादर से ढक दिया गया। महिला का 10 साल का बेटा जब स्कूल से घर आया तो उसने मां को उठाने का प्रयास किया।
इटावा: उत्तर प्रदेश के जिले इटावा में सोमवार को दिन दहाड़े हत्या से पूरी इलाके में सनसनी फैल गई। शहर में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। जिसके बाद शव को चादर से ढक भी दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि जब महिला का 10 वर्षीय बेटा स्कूल से घर आया तो उसने मां को जगाने का प्रयास किया। लेकिन बच्चे ने जैसे ही चादर हटाई तो उसके होश उड़ गए और चीख निकल गई। उसकी मां खून से लथपथ थी, बेटे ने चिल्लाकर अन्य लोगों को बुला लिया। इस हत्या की सूचना पुलिस को दी गई।
मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर जताई शंका
जानकारी के अनुसार शहर के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वीरपुर गांव में सोमवार को सुबह इस वारदात को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना अहेरीपुर पुलिस चौकी व बकेवर थाना पुलिस को दी। जिसके बाद थाना प्रभारी बकेवर विद्यासागर सिंह अहेरीपुर चौकी इंचार्ज संजय सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। जिस महिला की हत्या की गई है, उसका नाम सोनी था और वह 35 साल की थी। सोनी की हत्या को लेकर मायके वालं ने उसके पति अजीत पाल, जेठ और ससुर के लिप्त होने की शंका जताई है।
हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद ही उठाने दिया शव
महिला अपने पति के हिस्से की जमीन गुजारे के लिए देने की ससुर व जेठ से मांग कुछ दिनों से कर रही थी। महिला का पति दिमाग से कुछ कमजोर बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके वाले शव नहीं उठने दे रहे थे। बाद में पति, जेठ व ससुर के विरुद्ध हत्या के तहत मामला दर्ज करने के बाद दोपहर बाद शव उठाने दिया गया। वहीं बकेवर थाना की अहेरीपुर चौकी क्षेत्र के वीरपुर गांव में महिला की हत्या की गई। मृतका के दो पुत्र हैं, बड़े का नाम रितिक उम्र 13 वर्ष तथा छोटे बेटे का नाम नैतिक उम्र 10 साल है।
दो सप्ताह पहले ही महिला आई थी अपने ससुराल
मृतक महिला अपने छोटे पुत्र को साथ लेकर करीब दो सप्ताह पहले ही ससुराल वीरपुर रहने आई थी तथा छोटे पुत्र नितिन का गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में दाखिला कराया था। बड़ा बेटा रितिक अपनी ननिहाल रूपपुर थाना अयाना जनपद औरैया में ही कक्षा आठ में पढ़ता है। छोटे पुत्र नैतिक ने बताया कि सोमवार सुबह वह बिहारीपुर गांव के पास वाली जमीन को जुताई कराकर कर आया था। जिसको लेकर उसके बाबा व मम्मी का विवाद हुआ था। वहीं दूसरी ओर मृतका के भाई मोहन पाल ने बताया कि सावन का पहला सोमवार था। भांजा नैतिक शिवजी का व्रत रखा था तो मां से कुछ खाने के लिए देने को कहा था। जिस पर मां ने कहा था कि स्कूल चले जाओ प्रार्थना करके कुछ देर बाद ही स्कूल से बीच में आ जाना तब तक कुछ बना दूंगी। कुछ देर बाद जब स्कूल से करीब सवा आठ बजे कुछ खाने के लिए आया तो देखा मां बरामदा में पड़ी थी। उसके ऊपर पड़ी चादर हटाई तो देखा कि मां का सिर व चेहरे पर गहरे घाव थे तथा ढेर सारा खून पड़ा था।
वाराणसी के फर्जी मदरसों पर कसी जाएगी नकेल, सर्वे के बाद लिया जाएगा बड़ा कदम