पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को पूरे विधि विधान के साथ हरिद्वार में प्रभावित करेंगे। वह सैफई से निजि विमान में परिवार के सदस्यों के साथ हरिद्वार पहुंचेंगे।
इटावा: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को सोमवार को हरिद्वार के गंगा घाट पर प्रवाहित किया जाएगा। नेताजी के बेटे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने परिवार के सदस्यों के साथ सैफई हवाई पट्टी से निजी विमान से देहरादून के जॉली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां उतरने के बाद अखिलेश यादव परिवार के सदस्यों के साथ हरिद्वार के गंगा घाट पहुंचेंगे। वहां वो अपने पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को विधि विधान और पूजन के साथ नेताजी की अस्थियों को विसर्जित करेंगे। इस दौरान उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
विसर्जन के बाद वापस लौट आएंगे सैफई
नेताजी की अस्थियों के विसर्जन की तैयारियों को लेकर रामगोपाल यादव पहले ही हरिद्वार पहुंच गए हैं। मुलायम सिंह यादव की अस्थियों के विसर्जन करने के लिए उनके बेटे अखिलेश यादव, भाई शिवपाल सिंह यादव, आदित्य यादव, धर्मेंद्र यादव, अनुराग यादव, तेज प्रताप यादव समेत अन्य सदस्य निजी विमान से हरिद्वार जाएंगे। परिवारजनों के साथ मुलायम सिंह के दाह संस्कार स्थल से अखिलेश ने अस्थियों को एकत्रित कर कलश में भर लिया है। अपने पिता का कर्मकांड पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार कर रहे हैं। नेताजी की अस्थियों के विसर्जन के बाद में देर शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और परिवार के सभी सदस्य सैफई वापस लौट आएंगे।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी तस्वीर
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद देश के तमाम नेताओं का सैफई पहुंचने का सिलसिला जारी है। बीते दिनों इस बीच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने चाचा रामगोपाल के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देखकर लोग प्रतिक्रिया स्वरूप कह रहे हैं ऐसा लग रहा है कि नेताजी खुद बैठे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को लेकर कुछ लोगों का कहना यह भी है कि तस्वीर को ध्यान से ना देखा जाए तो ऐसा लग रहा है कि खुद नेताजी लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे है।
बिहार के CM नीतीश कुमार के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर वायरल, लोग बोले- ऐसा लग रहा नेताजी खुद बैठे हैं