फूलों से नेताजी की समाधि को गया सजाया, बेटे अखिलेश समेत पार्टी के नेताओं ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने पिता व सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया। इसके अलावा सैफई में उनकी समाधि में जाकर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही पूरे राज्य में धरतीपुत्र दिवस जयंती कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2022 8:40 AM IST

इटावा: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर उनके बेटे अखिलेश यादव ने याद किया। सपा प्रमुख अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि "धरतीपुत्र" श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन! इसके साथ ही पार्टी उनकी जयंती पर पूरे राज्य में मनाई जाएगी। जिला मुख्यालयों पर संकल्प सभा होगी, जिसमें सपाई नेताजी को याद कर गरीबों के लिए निरंतर संघर्ष का संकल्प लेंगे। इसके अलावा जिला अस्पताल में रक्तदान और फल वितरण किया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सभी निवर्तमान जिलाध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों एवं अन्य नेताओं को निर्देश भेजा है।

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने समाधि स्थल के पास किया हवन
दूसरी ओर नेताजी के जन्मदिन के अवसर पर सैफई स्थित नेताजी की समाधि को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाया गया है। समाजवादी पार्टी नेताजी की जयंती को धरती पुत्र दिवस के रूप में मना रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल यादव व धर्मेंद्र यादव समेत सपा नेताओं ने मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस खास मौके पर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने समाधि स्थल के पास ही हवन का करवाया, जिसमें सभी डॉक्टरों ने आहुत दी। प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव भी हवन में आहुति देने पहुंचे हैं।

Latest Videos

सैफई महोत्सव पंडाल में धरतीपुत्र दिवस जंयती को जा रहा मनाया
नेताजी की पहली जयंती पर सैफई महोत्सव पंडाल में समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित धरतीपुत्र दिवस में शामिल होने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंच पर पहुंचे। अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अखिलेश यादव के साथ प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, तेजप्रताप, धर्मेंद्र यादव समेत मुलायम परिवार के लोग शामिल है। इतना ही नहीं परिवार के अलावा तमाम साथी और पूर्व विधायक पवन पांडेय, किरणमय नंदा, समेत कई कवि और साहित्यकार मौजूद हैं।

मुलायम सिंह यादव श्रद्धांजलि दे रहे नेता
बता दें कि मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को सैफई में हुआ था। बीते 10 अक्टूबर 2022 को उनका निधन हो गया था। नेताजी अत्यंत सफल राजनेता थे जो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर देश के रक्षामंत्री तक रहे। उनकी जयंती के अवसर पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन्हें याद कर रहे हैं। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी ट्वीट कर नेताजी को उनकी जयंती पर याद किया है। उनके निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो जाने की वजह से उपचुनाव हो रहा है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को इस सीट से मैदान में उतारा है। पार्टी की पूरी कोशिश है कि यह सीट उनके खाते में ही रहेगी। 

कानपुर: चौकी से वर्दी चुराने वाले को पुलिस ने मारी गोली, इस बात की खुन्नस निकालने के लिए चोर ने की थी प्लानिंग

गाजियाबाद: कमरे में पति की नग्न लाश तो आगंन में पड़ी मिली पत्नी, शव को इस हालत में देख पुलिस को है ऐसी आशंका

लखीमपुर में अनियंत्रित होकर कार पलटने से 5 की मौत, 7 गंभीर रूप से हुए घायल, JCB की मदद से निकाली गई गाड़ी

ताजमहल में नमाज को लेकर हिंदूवादी संगठन जाएगा कोर्ट, वीडियो वायरल होने के बाद ASI से भी की थी ये मांग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन