इटावा में पाले जाएंगे सांप, यूपी के वन राज्यमंत्री केपी सिंह मलिक के निर्देश के बाद जानिए क्या है आगे की तैयार

इटावा सफारी पार्क में स्नेक सफारी खोलने का रास्ता साफ हो गया है। सितंबर महीने में दौरे पर आए वन राज्यमंत्री केपी सिंह मलिक के निर्देश के बाद सफारी पार्क प्रशासन ने इसका स्ट्रक्चर तैयार किया है, जो 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में यह सफारी खुलेगी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2022 7:34 AM IST

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में स्नेक सफारी खोलने का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल सितंबर महीने में शहर के दौरे पर आए वन राज्यमंत्री केपी सिंह मलिक के निर्देश के बाद सफारी पार्क प्रशासन ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। सर्प सफारी 500 वर्गमीटर इलाके में खुलेगी। इसके खुलने के बाद सर्पों की विभिन्न प्रजातियां यहां पर देखने को मिलेगी और उनका रेस्क्यू भी किया जाएगा। इतना ही नहीं दवाइयों में काम आने वाले सांपों के जहर को दवा कंपनियों को बेचने का काम भी किया जाएगा। इस कार्य के लिए होल्डिंग एरिया, प्रोडक्शन एरिया और क्वांरटाइन एरिया भी बनाया जाएगा।

सांपों के जहर को दवा कंपनियों में होगी बेचने की व्यवस्था
शहर में बड़ी संख्या में अजगर, कोबरा सहित कई प्रजातियों के सांप यमुना और चंबल के बीहड़ों में पाए जाते हैं। यूपी के वन राज्यमंत्री केपी सिंह मलिक के दौरे के दौरान सर्प दोस्त डॉ आशीष त्रिपाठी ने स्नेक सफारी बनाने की मांग उनके समक्ष रखी थी। इसको उन्होंने सहजता से स्वीकार कर लिया था और सफारी पार्क के निदेशक एसएन मिश्रा को प्रोजेक्ट बनाने के लिए कहा था। इटावा सफारी पार्क में पांच सौ वर्गमीटर क्षेत्रफल बनने वाली स्नेक सफारी के लिए जो प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है, उसमें आम लोगों के लिए सांपों को देखने की भी व्यवस्था की गई है। सांपों के जहर से दवा बनाने वाली कंपनियों से संपर्क किया जाएगा ताकि उसे बेचकर सफारी की आय में बढ़ोत्तरी की जा सके। 

Latest Videos

शासन से बजट मिलते ही शुरू हो जाएगा स्नेक सफारी का काम
स्नेक सफारी में विभिन्न प्रजातियों के सांपों को रखा जाएगा। सफारी प्रशासन ने पूरा स्ट्रक्चर तैयार कर लिया है और इसी के अंदर कई यूनिट भी बनाई जाएगी। स्नेक सफारी के लिए प्रशिक्षित स्टाफ रखा जाएगा, जो एक मोबाइल कॉल पर लोगों को राहत प्रदान करेगा। शासन से बजट मिलने के बाद जल्द ही इसको पूरा किया जाएगा। इटावा सफारी पार्क के निदेशक शेष नारायण मिश्रा का कहना है कि स्नेक सफारी के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है, जो शासन को भेजा जा रहा है। स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। आगे कहते है कि स्नेक सफारी इटावा सफारी पार्क के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। 

आगरा के इस गांव में होती है 'बमों की खेती', जगह-जगह तिरपाल पर पड़े रहते हैं सुतली बम

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts