यूपी के मदरसों को आधुनिक बनाने की कवायद तेज, जल्द शुरू होंगी प्री प्राइमरी कक्षाएं

यूपी के मदरसों में जल्द ही आधुनिक शिक्षा व्यवस्था को बहाल कर प्री प्राइमरी कक्षाओं की शुरूआत की जाएगी। मार्च महीने में बोर्ड की ओर से प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। बच्चों को विज्ञान और गणित आदि विषय पढ़ाए जाएंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी के मदरसों में जल्द ही आधुनिक शिक्षा व्यवस्था बहाल की जाएंगी। बता दें कि अब प्रदेश के सभी मदरसों में आधुनिक शिक्षा व्यवस्था बहाल करने के लिए प्री प्राइमरी कक्षाओं की शुरूआत की जाएगी। प्री प्राइमरी कक्षाओं के संचालन का नया शेड्यूल मार्च महीने में जारी किया जाएगा। वहीं मदरसों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इस व्यवस्था के तहत अब मदरसों के बच्चों को विज्ञान, गणित आदि सब्जेक्ट पढ़ाए जाएंगे।

पाठ्यक्रम बनाने का काम हुआ शुरू
इसके अलावा मदरसों के छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा भी दी जाएगी। मदरसों में प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। बोर्ड के चेयरमैन इफ़्तिखार अहमद ने मामले पर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मदरसों को आधुनिक बनाने की कवायद चल रही है। मदरसों के बच्चों को अब विज्ञान और गणित जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाने के साथ ही शिक्षा की मुख्यधारा से भी जोड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस पर तेजी से काम किया जा रहा है। वहीं प्रदेश सरकार नए साल पर मान्यता का उपहार देने की तैयारी कर रही है।

Latest Videos

गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को हुआ था सर्वे
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार का गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने के पीछे का कारण यही है कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे भी प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकें। बताया जा रहा है कि मदरसों में इस नई शिक्षा व्यवस्था को लागू करने के लिए मार्च महीने में बोर्ड कि ओर से शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड का कैलेंडर मार्च महीने में जारी किया जाता है। इसी दौरान मदरसों में प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए भी पूरा पाठयक्रम जारी कर दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराया था। इस सर्वे के दौरान 5,840 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले थे।

बेटी को दिया 3 तलाक तो सदमे में हो गई मां की मौत, एक बाइक के लिए 'कातिल' बना दामाद

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल