बिजनौरः पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, अब तक 5 मजदूरों की मौत, मालिक ने बाहर से बंद कर दिया था दरवाजा

यूसुफ को लाइसेंसधारी पटाखा विक्रेता बताया गया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे यूसुफ को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। चारों घायलों को बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2021 9:52 AM IST / Updated: Apr 08 2021, 03:28 PM IST

बिजनौर (Uttar Pradesh) । पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार को अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में अब तक पांच मजदूरों के मौत की खबर है, जबकि चार की हालत गंभीर बनी है। बताया जा रहा है कि जिस घर में विस्फोटक सामग्री बनाई जा रही थी, उसका ताला बाहर से बंद था। फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी हुई है। यह घटना बक्शीवाला क्षेत्र में आबादी में बुखारा में गुरुवार की है।

यह है पूरा मामला
बख्शीवाला क्षेत्र के बुखारा गांव निवासी यूसुफ ने एक मकान ले रखा है। यहां पर अवैध तरीके से घर में पटाखा निर्माण का काम चल रहा था। बताते हैं कि इस मकान में यूसुफ नौ मजदूरों से पटाखे तैयार करा रहा था। इस दौरान यूसुफ ने मकान के बाहर से ताला लगा रखा था। 

मकान में 9 मजदूर कर रहे थे काम
मकान मे कुल नौ मजदूर काम कर रहे थे। यहां पर दोपहर में अचानक बारूद में आग लग गई, जिससे जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में मकान का एक हिस्सा तो धराशाई हो गया और पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चार मजदूरों की हालत नाजुक
यूसुफ को लाइसेंसधारी पटाखा विक्रेता बताया गया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे यूसुफ को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। चारों घायलों को बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Share this article
click me!