औरैया: यूपी पुलिस के 'गश्त' वाले दावों के भरोसे सो रहा था परिवार, देर रात चोरों ने पार कर दी 30 लाख की ज्वैलरी

यूपी के औरैया में देर रात एक कमरे में पंखे की हवा ले रहे परिवार और लगातार गश्त का दावा करने वाली पुलिस की नाक तले चोरों ने मकान में सेंध लगाकर 30 लाख रुपए कीमत के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस टीम जांच में जुट गई है। 

औरैया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में देर रात पुलिस टीम लापरवाही के चलते इलाकों में गश्त से बचती हुई नजर आती है। लिहाजा देर रात लूट, चोरी और हत्या जैसी घटनाओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं। ऐसी ही एक घटना यूपी के औरैया जिले से सामने आई, जहां देर रात एक कमरे में पंखे की हवा ले रहे परिवार और लगातार गश्त का दावा करने वाली पुलिस की नाक तले चोरों ने मकान में सेंध लगाकर 30 लाख रुपए कीमत के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस टीम जांच में जुट गई है। 

छत से घर में दाखिल हुए चोर, लाखों की ज्वेलरी पर हाथ किया साफ
पूरा मामला यूपी के औरैया जिला स्थित बिधूना क्षेत्र का है। जहां चोरों ने एक मकान में सेंध लगाकर 30 लाख रुपए की कीमत के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, कुदरकोट गांव निवासी अंजनी कुमार दीक्षित बीती रविवार रात मकान के भूतल में एक कमरे में सो रहे थे। इसी बीच चोर छत से सीढ़ियों के रास्ते घर में प्रवेश कर गए और दूसरे कमरे में रखी अलमारी व बक्शा का ताला खोलकर उसमें रखे तीस लाख रूपए से अधिक कीमत के जेवर और 35 हजार नगदी चुरा कर फरार हो गए। चोरी की इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद भी चोरों का मन नहीं भरा तो चोरों ने जाते समय उसकी कार का शीशा भी तोड़ दिया।

Latest Videos

सुबह उठने के बाद परिवार को हुई चोरी की जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह उठने पर मकान मालिक को घर में हुई इस बड़ी चोरी की जानकारी हुई।  पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा अलमारी व बक्शा की चाबियां जहां पर रखीं गयीं थीं वहीं पर मिलीं हैं। चोरों के हाथ या तो वह चाबियां लग गयीं, जिनके लॉकर व ताला खोलकर उन्होंने चाबियां पुनः वहीं रख दीं या फिर अपने साथ कोई मास्टर की लाए थे। जिनसे अलमारी व बक्शा के ताला खोलकर चोरी कर ले गए। 

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही के लगाए आरोप
सोमवार सुबह नींद खुलने के बाद सामने आई चोरी की इस घटना से परिवार का इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों ने रोजाना होने वाली पुलिस टीम की गश्त पर भी सवाल खड़ा किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस कभी केदार ही सायरल बजाते हुए इलाके में गश्त पर आती है। लिहाजा, रोजाना गश्त न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और इलाके में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं। वहीं, पुलिस ने बताया कि मामले में पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। इतना ही नहीं, मामले की जांच के लिए पुलिस टीमें भी गठित की गई हैं। प्रभारी निरीक्षण ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।
 

सिंगर बनने का सपना लिए युवक बन गए चोर, जरूरतों को पूरा करने के लिए देते थे बड़ी वारदात को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग