किसान नेता राकेश टिकैत ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर दिए बड़े संकेत, कहा- भाकियू नहीं करेगी ऐसा काम

किसान नेता राकेश टिकैत ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने साफ किया कि भाकियू किसी भी दल का समर्थन नहीं करेगा। हालांकि उनके तेवर देखकर यह जरूर साफ है कि वह मौजूदा सरकार के खिलाफ हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2023 7:18 AM IST / Updated: Jan 16 2023, 12:49 PM IST

प्रयागराज: किसान नेता राकेश टिकैत ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करेगी। हालांकि उस बीच उन्होंने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसी के साथ उन्होंने संकेत भी दिया कि भले ही संगठन किसी का समर्थन नहीं करेगा लेकिन वह भाजपा के खिलाफ जरूर रहेंगे। 

'राहुल गांधी किसानों के साथ करेंगे बैठक'
राकेश टिकैत के द्वारा कहा गया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने तमाम तरह के आश्वासन दिए हैं। कहा गया है कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां किसानों के हितों को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। राकेश टिकैत ने चुनाव से पहले राहुल गांधी और किसान संगठनों के बीच होने वाली बड़ी बैठक को लेकर भी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि आवारा जानवरों के चलते किसानों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार इस समस्या को लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है न ही इसके कोई संकेत मिल रहे हैं। किसान इन दिनों काफी ज्यादा नाराज है। राकेश टिकैत के द्वारा कहा गया कि जहां भी किसानों पर अत्याचार होगा वहां पर वह विरोध जरूर करेंगे। फिर चाहे वहां बीजेपी की सरकार हो या किसी भी दल की सरकार हो। 

बक्सर में लाठीचार्ज का किया विरोध 
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 3 दिन पहले बक्सर में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का भी वह विरोध करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह बक्सर जाकर वहां किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन भी करेंगे। राकेश टिकैत रविवार की रात को प्रयागराज के माघ मेले में थे। उन्होंने किसानों से बातचीत की और क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी हासिल की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें वहां 4 दिन तक रहना था। हालांकि अब इसमें बदलाव संभवन है। 

1000 बीघा जमीन के लिए हुआ ट्रिपल मर्डर, बरेली पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share this article
click me!