यूपी के फर्रुखाबाद में एक युवक ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इसके बाद आरोपी चाकू लेकर थाने पहुंच गया और पुलिस को सूचना देते हुए खुद को सरेंडर कर दिया।
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र के राजापुर सरायमेदा गांव में रहने वाले एक युवक ने अपनी बहन और उसके प्रेमी को पीटने के बाद गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी खून में सनी चाकू को लेकर थाने पहुंच गया। बताया जा रहा है कि राजापुर सरायमेदा गांव निवासी 25 वर्षीय रामकरन और 15 वर्षीय शिवानी का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बीच शनिवार रात शिवानी अपने प्रेमी रामकरन के साथ घर से फरार हो गया। इसके बाद शिवानी के परिजनों से उसे तलाशना शुरू कर दिया।
आरोपी ने किया सरेंडर
वहीं करीब देर रात दो बजे शिवानी के भाई नीटू ने परिजनों के साथ रामकरन और शिवानी को पकड़ लिया। इसके बाद नीटू ने अपने साथियों के साथ मिलकर रामकरन की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद वह दोनों को पकड़कर श्रंगीरामपुर स्थित खंता नाले के पास लेकर चला गया। जहां पर उसने अपनी बहन शिवानी और उसके प्रेमी रामकरन की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद रविवार सुबह 4 बजे के आसपास आरोपी ने कमालगंज थाने पहुंच कर मामले की जानकारी देते हुए खुद को सरेंडर कर दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आरोपी के हाथ में खून से सना चाकू देख पुलिस भी दंग रह गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले की पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि नीटू के परिजन घर से फरार हो गए हैं। पुलिस परिजनों की पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। आरोपी के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लगी है। वहीं मामले की सूचना मिलने पर एसपी अशोक कुमार मीणा, सीओ सिटी प्रदीप कुमार और अन्य अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सफाई कर्मचारी को आवाज देकर कूड़ा उठाना पड़ा भारी, दबंग ने गाली-गलौज के साथ दी ऐसी धमकी