15 दिसंबर से UP के सभी टोल प्लाजा पर लागू हुआ FASTag नियम, ध्यान दें नहीं तो देना पड़ सकता है दोगुना टैक्स

Published : Dec 15, 2019, 12:22 PM IST
15 दिसंबर से UP के सभी टोल प्लाजा पर लागू हुआ FASTag नियम, ध्यान दें नहीं तो देना पड़ सकता है दोगुना टैक्स

सार

रविवार यानी 15 दिसंबर से देश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग सिस्टम लागू कर दिया गया। इससे टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही डीजल-पेट्रोल की बचत भी होगी।

लखनऊ (Uttar Pradesh). रविवार यानी 15 दिसंबर से देश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग सिस्टम लागू कर दिया गया। इससे टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही डीजल-पेट्रोल की बचत भी होगी। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (एनईटीसी) कार्यक्रम के तहत लागू हो रहे इस सिस्टम के तहत 100 फीसदी टोल टैक्स की वसूली अब इलेक्ट्रॉनिक तरीके से होगी।

अगर नहीं लगाया फास्टैग तो देना होगा दोगुना टैक्स
एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने बताया, नया सिस्टम लागू होने के बाद टोल प्लाजा पर एक लेन को छोड़ कर सभी लेन को फास्टैग बना दिया गया है। ऐसे में अब अगर कोई वाहन चालक बिना फास्टैग के उस लेन में घुसेगा तो उससे दोगुना टोल टैक्स वसूला जाएगा। बता दें, इस नियम को पहले एक दिसंबर से  लागू किया जाना था, लेकिन इस सिस्टम के लिए देश के सभी टोल प्लाजा के पूरी तरह से तैयार न होने के चलते इसे 15 दिसंबर यानी रविवार से लागू कर दिया गया। 

ऐसे ले सकते हैं फास्टैग के बारे में जानकारी
एनएचएआई के मुताबिक, MYFASTag App के जरिये फास्टैग से जुड़ी सभी जानकारी ली जा सकती है। फास्टैग को टोल प्लाजा, विभिन्न बैंको और ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के जरिये खरीदा जा सकता है। एप के जरिये फास्टैग को एक्टिवेट कर रिचार्ज भी किया जा सकता है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब