15 दिसंबर से UP के सभी टोल प्लाजा पर लागू हुआ FASTag नियम, ध्यान दें नहीं तो देना पड़ सकता है दोगुना टैक्स

रविवार यानी 15 दिसंबर से देश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग सिस्टम लागू कर दिया गया। इससे टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही डीजल-पेट्रोल की बचत भी होगी।

लखनऊ (Uttar Pradesh). रविवार यानी 15 दिसंबर से देश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग सिस्टम लागू कर दिया गया। इससे टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही डीजल-पेट्रोल की बचत भी होगी। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (एनईटीसी) कार्यक्रम के तहत लागू हो रहे इस सिस्टम के तहत 100 फीसदी टोल टैक्स की वसूली अब इलेक्ट्रॉनिक तरीके से होगी।

अगर नहीं लगाया फास्टैग तो देना होगा दोगुना टैक्स
एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने बताया, नया सिस्टम लागू होने के बाद टोल प्लाजा पर एक लेन को छोड़ कर सभी लेन को फास्टैग बना दिया गया है। ऐसे में अब अगर कोई वाहन चालक बिना फास्टैग के उस लेन में घुसेगा तो उससे दोगुना टोल टैक्स वसूला जाएगा। बता दें, इस नियम को पहले एक दिसंबर से  लागू किया जाना था, लेकिन इस सिस्टम के लिए देश के सभी टोल प्लाजा के पूरी तरह से तैयार न होने के चलते इसे 15 दिसंबर यानी रविवार से लागू कर दिया गया। 

Latest Videos

ऐसे ले सकते हैं फास्टैग के बारे में जानकारी
एनएचएआई के मुताबिक, MYFASTag App के जरिये फास्टैग से जुड़ी सभी जानकारी ली जा सकती है। फास्टैग को टोल प्लाजा, विभिन्न बैंको और ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के जरिये खरीदा जा सकता है। एप के जरिये फास्टैग को एक्टिवेट कर रिचार्ज भी किया जा सकता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi