घर के सामने खेल रहे थे जुआ, रोका तो बेटे को पटक कर मार डाला, बाप को दी ये खौफनाक सजा

Published : Mar 11, 2020, 03:11 PM ISTUpdated : Mar 11, 2020, 03:15 PM IST
घर के सामने खेल रहे थे जुआ, रोका तो बेटे को पटक कर मार डाला, बाप को दी ये खौफनाक सजा

सार

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और दलित एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी बिंदकी को सौंपी गई है।

फतेहपुर (Uttar Pradesh) । घर के सामने जुआ खेलने से रोकना एक पिता को भारी पड़ गया। नाराज जुआरियों ने पिता की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दिया। इस दौरान उसके गोद से उसके तीन साल के बेटे को छीनकर जमीन पर पटक दिया। जिसकी हालत देख फरार हो गए। वहीं, लोग घायल मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचते की रास्तें में ही उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर पुलिस ने सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह घटना बकेवर थाना क्षेत्र के जलाला गांव की है।

ये है पूरा मामला
जलाला गांव के ही एहसान, सोहेल और भूरे दलित शिवाकांत के दरवाजे के सामने जुआ खेल रहे थे। शिवाकांत ने जुआ खेल रहे तीनों व्यक्तियों को उसके घर के सामने जुआ खेलने से मना किया, जो तीनों को इतनी नागवार लगी कि शिवाकांत को लात-जूतों से पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान गोद में लिए तीन साल के मासूम आयुष को छीनकर जमीन पर पटक दिया। जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

पुलिस ने किया तीनों को गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और दलित एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी बिंदकी को सौंपी गई है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी