फतेहपुर: पूर्व भाजपा विधायक विक्रम सिंह समेत 4 को कोर्ट ने सुनाई सजा, बूथकर्मी से मारपीट का लगा था आरोप

बीजेपी पूर्व विधायक समेत 4 लोगों को फतेहपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने 2 साल 9 माह की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इन पर 1-1 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इन सभी को पोलिंग बूथ कर्मी से मारपीट के मामले में सजा सुनाई गई है। 

फतेहपुर: जनपद की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सिंह समेत 4 लोगों को 2 साल 9 माह की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषियों पर 1-1 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

पुलिस कांस्टेबल की तहरीर पर दर्ज हुआ था केस
आपको बता दें कि यह घटना हुसैनगंज थाना इलाके के बड़ागांव पोलिंग बूथ की है। यहां 30 अप्रैल 2014 को लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने अपने समर्थकों के साथ पोलिंग बूथ पर घुसकर कांस्टेबल आदेश कुमार के साथ मारपीट की थी। इस प्रकरण को लेकर पुलिस कांस्टेबल की तहरीर पर पूर्व विधायक विक्रम सिंह, उनके समर्थक कमल किशोर तिवारी, अमित तिवारी और शंकर दयाल उर्फ बच्चा तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के साथ ही आरोप पत्र भी कोर्ट में प्रेषित किया गया था।

Latest Videos

अलग-अलग धाराओं में सुनाई गई सजा
मामले में सुनवाई करते हुए एमपी एमएलए कोर्ट ने बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सिंह समेत 4 आरोपियों को दोषी करार दिया। कोर्ट ने इन्हें 2 साल 9 माह की सजा सुनाई है। सजा के ऐलान के साथ ही कोर्ट ने सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया। ज्ञात हो कि कोर्ट ने धारा 353 के तहत 2 साल की साधारण कारावास और 1-1 हजार रुपए का अर्थदंड दिया। इसी के साथ 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत 11 माह और 131-ख लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत 3 माह की साधारण कारावास की सजा सुनाई है। विक्रम सिंह फतेहपुर की सदर सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक हैं।  ज्ञात हो कि कोर्ट में बहस और फैसले के दौरान पूर्व विधायक भी वहां पर मौजूद रहे। सजा सुनाए जाते ही उनके चेहरे के हाव-भाव बदल गए। हालांकि जमानत मिलने के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आई। इस बीच समर्थकों ने जमानत मिलने के बाद नारेबाजी भी की। 

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर घर में दफन किया शव, चार साल बाद ऐसे हुआ खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December