
फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में गांजा तस्कर के घर दबिश डालने गई पुलिस पर हमले का मामला सामने आया। यहां ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। घरों की छत से हुए पथराव के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस बीच गांजा तस्कर वहां से फरार हो गया। इस पथराव में महिला कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। इसी के साथ आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने हमला मामले में मुकदमा किया दर्ज
घटना थरियाव थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव की है। पुलिस ने मामले में दो अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें से पहला मुकदमा गांजा तस्कर के घर से किलो गांजा बरामद होने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरा मुकदमा पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में 16 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है। मामले को लेकर पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में लगी है।
मुखबिर से मिली थी सूचना
एएसपी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि मुखबिर ने पुलिस को बताया कि मीरपुर गांव में गांजा तस्कर राजीव सिंह गांजा की बिक्री कर रहा है। जिसके बाद थाना प्रभारी फोर्स और महिला कांस्टेबल के साथ राजीव सिंह के घर पर दबिश डालने के लिए पहुंचे। गांजा तस्कर के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ ही पुलिस टीम पर भी पथराव किया। इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए राजीव सिंह मौके से फरार हो गया। पथराव में महिला कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
अलीगढ़ में अनुसूचित जाति के लोगों ने घरों के बाहर लगाए मकान बिकाऊ के बैनर, जानिए क्या है पूरा मामला
RSS के कार्यक्रम में सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, पहली बार सड़क पर नहीं हुई ईद की नमाज
पत्नी ने पति और जेठ पर दुष्कर्म करने के लगाए गंभीर आरोप, पुलिस की जांच के बाद सामने आया सच
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।