यूपी के आगरा जिले में एक पिता अपनी नवजात बच्ची के शव को लेकर एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर मदद की गुहार लगा रहा है। उसका आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसको और उसकी गर्भवती पत्नी को इतना पीटा की समय से पहले डिलीवरी हो गई और उसकी बच्ची की मौत भी हो गई।
आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पिता अपनी नवजात बच्ची के शव को लेकर मदद की गुहार लगा रहा है। योगी सरकार की पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे है कि एक पिता को एसएसपी के पास गुहार लगाने जाना पड़ रहा है। दरअसल ताजनगरी में पुलिस लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पर शनिवार को एक पिता अपनी गोद में नवजात बच्ची का शव लेकर पहुंचा। उसका आरोप था कि गांव के ही रिश्तेदारों ने उसे व उसकी गर्भवती पत्नी को बुरी तरह से पीटा है। जिसकी वजह से गर्भवती पत्नी की साढ़े छ: महीने में ही डिलीवरी हो गई।
विवाद के दौरान साढ़े छः माह की गर्भवती पत्नी को भी मारा
जानकारी के अनुसार यह मामला थाना निबोहरा अंतर्गत लालगढ़ का है। यहां के रहने वाले धनीराम का बीती 20 जून को गांव के ही रहने वाले अपने रिश्तेदार गुड्डू और रामस्वामी से विवाद हो गया था। विवाद इतना ज्यादा हुआ कि इस दौरान धनीराम की साढ़े छः माह की गर्भवती पत्नी को भी बहुत मारा। साथ ही धनीराम का सर फोड़ दिया गया। इसी के बाद उसकी पत्नी की तबियत खराब हो गई और उसे आगरा लेडी लॉयल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित की पत्नी की समय से पहले हो गई बच्ची की डिलीवरी
पीड़ित धनीराम की पत्नी ने इलाज के दौरान बीती रात बच्ची को जन्म दिया। समय से पहले डिलीवरी के कारण बच्ची की जन्म के बाद मौत हो गई। पीड़ित पिता का आरोप है कि पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। जिसके बाद वह शनिवार को नवजात का शव लेकर एसएसपी से मिलने पहुंचा था। एसएसपी कार्यालय में मदद की गुहार लगाने के लिए पहुंचे पिता ने पूरी दास्ता बताई। जिसके बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सीओ फतेहाबाद को मामले की जांच के निर्देश दिए है। प्रभाकर चौधरी के द्वारा दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही गई है और पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
शाहजहांपुर में खाना बनाने के दौरान बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर लीक होने से 3 महिलाओं की मौत
शादी की रात दुल्हन खेलने लगी जुआ, करोड़ों रुपए जीती मगर खुश नहीं हुई, जानिए क्या हुआ उसके साथ