
हरदोई (Uttar Pradesh)। लॉकडाउन के 40 दिन बाद शराब की ब्रिकी पर छूट क्या मिली मदिरा प्रेमी हद से गुजर जा रहे हैं। इस तरह का एक और मामला सामने आया है। हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र के विष्णुपुरी मोहल्ले में परिवहन विभाग के रिटायर्ड सिपाही ने नशे की हालत में असलहे से फायरिंग करने लगा। इतना ही नहीं, घर में घुसकर सो रहे बेटे-बहू को आतंकित करते हुए फायरिंग किया। नशे में पिता को इस हाल में देख वे डरकर किसी तरह अपनी जान बचाए। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दिया। पुलिस बथरूम का दरवाजा तोड़कर किसी तरह अंदर घुसी और आरोपी को गिरफ्तार किया।
यह है पूरा मामला
शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला अशराफ टोला निवासी रतन बाबू गुप्त परिवहन विभाग का रिटायर्ड सिपाही है। वह शराब के नशे में धुत होकर उसने अपने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अफरातफरी मच गई। सो रहे बेटे और बहू ने भागकर जान बचाई और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
ऐसे हुआ गिरफ्तार
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर रतन बाबू गुप्ता को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर समेत नशेबाज के कमरे से दो अवैध असलहे भी बरामद किए हैं। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानजंय सिंह का कहना है कि शस्त्र लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी अमल में लाई जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।