
लखनऊ: बेटी की शादी की सारी तैयारियां कर उसके फेरों से पहले घरवालों की दुतकार से नाराज पिता ने शनिवार को खुदकुशी कर ली। हालांकि जब घरवालों और रिश्तेदारों ने शादी की तैयारियों को देखा तो उन्होंने बेटी की शादी को न टालने का मन बनाया और सादगी के साथ उसकी विदाई कर दी। बेटी ने ससुराल की दहलीज को पार कर सभी रस्मों को पूरा किया और फिर पिता के अंतिम दर्शन के लिए वापस आ गई। मायके आकर उसने पिता के अंतिम दर्शन किए और उसके बाद अंतिम संस्कार की बाकी प्रक्रिया पूरी हुई।
पत्नी की दुत्कार से आहत सुनील ने लगाई फांसी
गौरतलब है कि खरेहना के रहने वाले सुनील द्विवेदी बीते कई सालों से सिसेंडी मौरावां मार्ग के किनारे परिवार के साथ में रहते हैं। सुनील की बेटी नव्या की शादी रविवार को होनी थी। हालांकि उससे पहले शनिवार को सुनील जब घर आए तो वह शराब के नशे में चूर थे। यह देखकर पत्नी ने सुनील को जमकर फटकार लगाई और दुत्कारना शुरू कर दिया। इस बात से आहत सुनील सोने की बात कहकर कमरे में चले गए। रविवार की सुबह जब परिजनों ने देखा तो सुनील का शव फंदे से लटक रहा था। यह सब देख पूरे घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ससुरालवालों के साथ पिता के अंतिम संस्कार में पहुंची बेटी
घरवालों और रिश्तेदारों ने तय किया कि सुनील ने बेटी नव्या की शादी के लिए बड़े अरमानों से तैयारियां की थी लिहाजा ये शादी जरूर होगी। ग्रामीण आगे आए और उन्होंने बारात का स्वागत कर सभी रस्मों को पूरा करवाया और नव्या को विदा किया। सोमवार को सुनील का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो उनकी अंतिम क्रिया की गई। बेटी नव्या अपने पति आकाश, ससुर अनूप पांडेय के साथ मायके पहुंची और पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।