जान निकलने तक पिता को रॉड से मारता रहा बेटा, मजदूरी देने के लिए मांग रहा था पैसा

Published : Feb 12, 2020, 03:56 PM IST
जान निकलने तक पिता को रॉड से मारता रहा बेटा, मजदूरी देने के लिए मांग रहा था पैसा

सार

बड़े भाई बल्दू ने बताया कि पिता ने शिवनारायन की कोई बात नहीं सुनी और रुपये देने से मना कर दिया। इसपर गुस्से में आया शिवनारायन पिता को अनाप शनाप कहने लगा। उसने घर में रखी लोहे की रॉड उठाकर पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। वह पिता के सिर, हाथ और पैरों में तबतक वार करता रहा जबतक उनकी मौत नहीं हो गई।   

हमीरपुर ( Uttar Pradesh) । बेटे ने बात न सुनने पर पिता की हत्या कर दिया। प्रत्यक्षर्शियों के मुताबिक वह पिता पर तबतक लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार करता रहा जबतक उनकी जान नहीं निकल गई। वहीं, गांव वालों ने हत्यारे पुत्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर बड़े बेटे ने पिता की हत्या करने वाले भाई के खिलाफ तहरीर दी है। यह वारदात मझगवां थाने के गडहर गांव में हुई।

ये रहा विवाद का कारण
गडहर गांव में कंधीलाल कुशवाहा (80) परिवार से अलग रहते थे। उनके पुत्र बल्दू और शिवनारायन भी उनसे अलग परिवार के साथ रह रहे थे। बल्दू की तहरीर के मुताबिक पिता के पास करीब आठ बीघा खेत था, जिससे परिवार का गुजर बसर हो रहा था। छोटे भाई शिवनारायन को प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास मिला था। मंगलवार को उसने आवास की छत डलवाई थी। शाम करीब 7 बजे छत पडऩे के बाद मजदूरों और कारीगरों का रुपये देने थे। इस पर शिवनारायन मजदूरी देने के लिए रुपये मांगने पिता के घर गया था।

जान निकलने तक रॉड से पीटा
बड़े भाई बल्दू ने बताया कि पिता ने शिवनारायन की कोई बात नहीं सुनी और रुपये देने से मना कर दिया। इसपर गुस्से में आया शिवनारायन पिता को अनाप शनाप कहने लगा। उसने घर में रखी लोहे की रॉड उठाकर पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। वह पिता के सिर, हाथ और पैरों में तबतक वार करता रहा जबतक उनकी मौत नहीं हो गई। 

ग्रामीणों ने हत्यारोपी को पकड़ा
चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने भागने के फिराक में खड़े शिवनारायण को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष मझगवां रामजीत गौड़ ने बताया कि बड़े भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जौनपुर में खौफनाक हत्याकांड, बेटे ने मां-बाप को काट डाला, शव नदी में फेंके
वाराणसी में पिता की बेबसी : फूल से 10 साल के बेटे के शव को बीच सड़क पर रखा