8 साल पहले अंतिम संस्कार से लौटते वक्त पिता-बेटे को मार दी थी गोली, अब जिंदगीभर सलाखों के पीछे रहेंगे 6 लोग

 यूपी के बलिया जिले में 8 साल पहले मरने वाले पिता-पुत्र को बुधवार को स्थानीय अदालत की ओर से न्याय मिला। मामले से स्थानीय अदालत की ओर से घटना में दोषी पाए गए 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। 

बलिया: अक्सर आपने सुना होगा कि भगवान के घर देर है लेकिन किअंधेर नहीं। यानी किसी के साथ अगर अन्याय हुआ है तो उसे देर-सवेर न्याय जरूर मिलता है। ऐसा ही एक किस्सा यूपी के बलिया जिले से सामने आया। जहां, 8 साल पहले मरने वाले पिता-पुत्र को बुधवार को स्थानीय अदालत की ओर से न्याय मिला। मामले से स्थानीय अदालत की ओर से घटना में दोषी पाए गए 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। 

अंतिम संस्कार से घर लौटते वक्त हुई थी हत्या
पूरा मामला यूपी के बलिया जिले का है। जहां उभांव थाना क्षेत्र स्थित उभांव गांव में बीते 31 अगस्त 2014 की शाम मऊ जिले के बेलौली थाना क्षेत्र के बासतराव गांव के रहने वाले बिंदेश्वरी तिवारी और उनका पुत्र परशुराम तिवारी मोटरसाइकिल से एक अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। रास्ते में दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बिंदेश्वरी तिवारी के बेटे आनन्द तिवारी ने उभांव थाने में इस मामले में सात लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। 

Latest Videos

8 साल बाद 6 आरोपियों को मिली सजा
इस मामले में इतने सालों तक पीडित परिवार पिता-पुत्र को न्याय दिलाने के लिए दरबदर भटकता रहा। जिसके बाद अपर जिला न्यायाधीश अरुण कुमार ने मंगलवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद छह आरोपियों राजेश सिंह, अनूप सिंह, प्रवीण तिवारी उर्फ सोनू, धनंजय सिंह, सम्पूर्णानन्द यादव उर्फ वुआ और स्वामीनाथ तुरहा को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 50-50 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। अदालत ने एक आरोपी को सबूतों के अभाव में दोषमुक्त करार दिया।

अमेठी में मां-बेटे का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका, देखें वीडियो

अमेठी: घर के बाहर सो रहे थे ग्राम प्रधान, गोली मारकर फरार हुए बदमाश, देखें वीडियो
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज