बुलंदशहर जिले के गांव शेहेरा थाना बीबीनगर निवासी शोभा चौधरी की ज्वाइनिंग 2016 में हुई थी। सीतापुर में उसकी पहली पोस्टिंग खैराबाद थाने में हुई। तैनाती के समय से ही महिला कांस्टेबल थाना कार्यालय में काम देख रही थी।
सीतापुर (Uttar Pradesh) । खैराबाद थाने महिला आरक्षी ने सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लीं। इसे लेकर पुलिस महकमा सकते में आ गया है। घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, पिस्टल किसकी थी की पुलिस जांच कर रही है। बताया जाता है कि वह दोपहर तक थाने में कामकाज की, इसके बाद अचानक यह कदम उठाया।
गोली चलने पर पुलिस के फूले हाथ-पांव
जांच में पता चला कि महिला आरक्षी शोभा चौधरी (26) ने अपनी ही सरकारी पिस्टल से गोली चलाई है। उसने सिर में गोली मार कर आत्महत्या किया। वहीं, गोली चलने से थाने में मौजूद एसआइ और कांस्टेबल के हाथ-पांव फूल गए।
अस्पताल में हुई मौत
घटना के बाद शोभा को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना पर डीएम अखिलेश तिवारी, एएसपी मधुबन सिंह आदि आला अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे। परिवारजन को सूचना देने के बाद आरक्षी के शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया गया।
खैराबाद थाने में ही थी तैनात
बुलंदशहर जिले के गांव शेहेरा थाना बीबीनगर निवासी शोभा चौधरी की ज्वाइनिंग 2016 में हुई थी। सीतापुर में उसकी पहली पोस्टिंग खैराबाद थाने में हुई। तैनाती के समय से ही महिला कांस्टेबल थाना कार्यालय में काम देख रही थी।
कारण को लेकर उलझी पुलिस
घटना के बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है। एएसपी एमपी सिंह का कहना है कि, आरक्षी ने सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारी है। पिस्टल किसकी थी, ये जांच की जा रही है