UP Election 2022: जौनपुर के ईवीएम में कप-प्लेट के बटन पर लगाया फेवीक्विक, लोगों ले मचाया हल्ला

जौनपुर में मड़ियाहूं विधानसभा की बूथ संख्या तीस चकताला में ईवीएम के कप प्लेट निशान की बटन पर फेवीक्विक डाल गया। जिससे उस बटन ने काम करना बंद कर दिया। बूथ पर खड़े लोगों को जानकारी मिलते ही उन्होंने हल्ला मचाना शुरू कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2022 10:31 AM IST / Updated: Mar 07 2022, 06:25 PM IST

जौनपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) का अंतिम चरण चरण चल रहा है और मतदान लगातार जारी है। इसके चलते कहीं से फर्जी वोटिंग तो कहीं से ईवीएम ना चलने की खबरें आ रहीं हैं। ऐसे में जौनपुर की विधानसभा मड़ियाहूं के एक बूथ की ईवीएम के कप प्लेट निशान की बटन पर किसी ने फेवीक्विक डाल दिया। इसलिए मतदान करीब डेढ़ घंटे तक रूका रहा। मड़ियाहूं विधानसभा की बूथ संख्या तीस चकताला में ईवीएम के कप प्लेट निशान की बटन पर फेवीक्विक डाल गया। जिससे उस बटन ने काम करना बंद कर दिया। बूथ पर खड़े लोगों को जानकारी मिलते ही उन्होंने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर दूसरे ईवीएम से मतदान चालू कराया।

रास्ते में भरा पानी, लोगों ने नहीं किया मतदान 
विधानसभा मछलीशहर क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव में बरसात में पानी भरने से रास्ता बाधित हो गया इसलिए नाराज मतदाताओं ने बूथ संख्या 338 पर मतदान करने से इन्कार किया। साथ ही कहा कि गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम और सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर ग्रामीणों से बात की और उन्हें समझाया। ग्रामीणों ने एसडीएम और सीओ की बात मानकर मतदान शुरू कर दिया।इससे लगभग एक घंटे तक मतदान बाधित रहा।

फर्जी वोटिंग की भी शिकायत
विधानसभा मल्हनी के उतरीजपुर बूथ पर फर्जी वोटिंग को लेकर वहां के लोग हल्ला मचाने लगे। जिसको लेकर वहां मौजूद पुलिस ने एक युवक को पकड़कर थाने ले गई। और  इस दौरान लोग कतारों में खड़े होकर मतदान का इन्तजार करते रहे, जिससे लोगों को काफी दिक्कत हुई। साथ ही लगभग दस मिनट तक मतदान बाधित रहा। 10 मिनट बाद पुन: लोगों ने मतदान करना शुरू किया।

Share this article
click me!