
लखनऊ (Uttar Pradesh)। मेट्रो स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एसीपी ऑफिस की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान में तीन बड़े व एक छोटा सिलेंडर था। इसमे से दो सिलेंडर धमाके के साथ दग गए। मौके पर चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं।
आग की चपेट में आईं पांच दुकानें
इंदिरानगर थाने में मेट्रो स्टेशन से कुछ ही दूरी पर शिवालिक कॉम्प्लेक्स में आग लग गई। बिल्डिंग के दूसरे तल पर एसीपी ऑफिस भी है। लोगों के मुताबिक धमाके के बाद नीचे की दुकान में आग लगी। आग की चपेट में लगभग पांच दुकानें आ गई हैं। इसमें एक क्लीनिक, बेट्री चार्जिंग और कार एक्सेसरीज की दुकानें हैं।
आग बुझाने में लगी फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां
आनन-फानन मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची। हालांकि हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मौक पर चार दमकल आग बुझाने में लगी हैं।
जांच में ये बातें आ रहीं सामने
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान में तीन बड़े व एक छोटा सिलेंडर था। इसमे से दो सिलेंडर धमाके के साथ दग गए। फायर की टीम ने पहुंच कर आग बुझाया। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।