
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले फर्रुखाबाद जनपद के कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती में नमकीन की गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही गोदाम में रखे घी की वजह से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी गोदाम जलकर राख हो गया। शहर कोतवाली के मोहल्ला नई बस्ती निवासी पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के पड़ोस में सतेन्द्र यादव का नमकीन का कारखाना है। उस कारखानें में ही उनका परिवार भी रहता है। नमकीन कारखाने में लगी आग की वजह तेल का ज्यादा गर्म होना बताया गया है।
कारखाना उनके पुत्र सनी के नाम से संचालित है। बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे अचानक आग लग गयी। जिसको देखते ही देखते आग की लपटे कारखाने के बाहर भी नजर आने लगी। जिससे देखकर भगदड़ मच गयी। आग की चपेट में आने से 100 पीपा घी, 150 बोरी बेसन, 150 पीपा रिफायंड, 400 किलो मसाला, 10 कुंतल मुगफली दाना जल गया। इसके साथ ही मशीन, कूलर, इंवर्टर, टीवी आदि सामान जलकर राख हो गया। जिससे लगभग 25 लाख का नुकसान हुआ।
गोदाम मालिक के मुताबिक नमकीन बनाने के दौरान अचानक तेल ज्यादा गर्म होने के चलते उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरी तरीह से पूरे कारखाने में फैल गई। आग फैलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। आसपास के घरों में मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एहतियातन तौर पर खाली कराकर फायर ब्रिगेड को मौके पर सूचना दी। लेकिन मोहल्ले की गलियां बेहद पतली होने के चलते मौके पर फायर ब्रिगेड तकरीबन 3 घंटे के बाद पहुंची कारखाने में मौजूद बड़े पैमाने पर घी के पीपे मौजूद होने के चलते लगातार आग फैलती चली गई।
कारखाने में लगी आग से आस-पड़ोस के मकानों को भी छति पहुंचने की आशंका के चलते पुलिस ने एहतियातन तौर पर आस पड़ोस के सभी मकानों को खाली करा लिया कारखाने की लगी आग से पूरी तरह कारखाना जलकर राख हो गया जानकारी के मुताबिक नमकीन कारखाने में तकरीबन 20 लाख से अधिक की संपत्ति समेत मौजूद सामान जलकर राख हो गया।
Inside Story: वाराणसी की होली इस बार होगी कुछ खास, जानिए क्यों दो बार उड़ेगा रंग और गुलाल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।