योगी सरकार के शपथ ग्रहण के एंट्री पास के लिए मारामारी, 'साइबर योद्धाओं' में भी नाराजगी

योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार यानी 25 मार्च को अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण का समारोह होगा। इस बार कार्यक्रम में नेताओं के अलावा आमजनों को भी मौका मिला था लेकिन पास के इतनी मारामारी हो रही है जिसकी वजह से साइबर योद्धाओं में भी नाराजगी है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2022 7:06 AM IST / Updated: Mar 25 2022, 12:46 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दूसरे कार्यकाल की शुरूआत के लिए योगी आदित्यनाथ आज यानी 25 मार्च को शाम 4 बजे अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई दिग्गज नेता, साधु-संत, उद्योगपति भी शामिल होंगे। 2022 के विधानसभा चुनाव में खास यह है कि इस बार आमजन को भी समारोह में शामिल होने का मौका मिला था, लेकिन पास न मिलने के कारण लोग नाराजगी दिखा रहे है। दरअसल सोशल मीडिया पर पास को लेकर पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसे लेकर लोग नाराजगी दिखा रहे है। शपथ ग्रहण समारोह में आमजन तो दूर पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी पास नहीं मिल पा रहा है। पास को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन मित्तल ने कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम में सबको पास उपलब्ध कराना संभव नहीं है।

फेसबुक पर पोस्ट हो रहा वायरल
बता दें कि सचिन गुप्ता के शपथ ग्रहण में लखनऊ महानगर मीडिया टीम एवं मंडलों के पदाधिकारियों व उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ताओं को न ही याद किया गया है। और न ही एक भी पास उपलब्ध कराया गया। दिन रात सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले साइबर योद्धा आज निराश हैं। चुनाव में जिनकी कोई भूमिका नहीं रही पास दिखाकर चिढ़ा रहे हैं। इसी कारण कार्यकर्ता नाराज है, चुनाव के समय कार्यकर्ता 20-20 घंटे काम करता था। जय भाजपा हम कल भी भाजपा के थे, आज भी हैं और हमेशा रहेंगे।

कोई कार्यकर्ता नहीं है नाराज
शपथ ग्रहण समारोह में आम जनता को टिकट के लिए मारामारी को सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष नितिन मित्तल ने कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम में सभी को पास उपलब्ध कराना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, 'कोई कार्यकर्ता नाराज नहीं है, योगीजी सभी के दिल में हैं। जो जहां है, वहीं से लाइव शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी बन सकता है।'

यूपी के मदरसों में कक्षा शुरू होने से पहले राष्ट्रगान हुआ अनिवार्य, शिक्षा परिषद की बैठक में लिया गया फैसला

योगी 2.0 के शपथग्रहण समारोह के लिए लखनऊ पहुंचेंगे 30 चार्टर्ड विमान, एयरपोर्ट पर किए गए ये खास इंतजाम

Read more Articles on
Share this article
click me!