नदी से पानी भरना बालक को पड़ा भारी, जबड़ों से जकड़कर नदी में खींच ले गया मगरमच्छ

आगरा के पिनाहट से करीब एक किमी दूर उसैथ घाट से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घाट में एक मगरमच्छ ने पानी भरने आए 12 वर्षीय युवक को नदी में खींच लिया और करीब दो घंटे तक जबड़ों के बीच में दबाकर घूमता रहा। 

Pankaj Kumar | Published : May 2, 2022 10:07 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में खौफनाक वारदात सामने आई है। शहर के पिनाहट क्षेत्र से सटी मध्य प्रदेश की सीमा पर चंबल नदी में ऐसी घटना हुई जिसे देखकर दिल दहल जाएगा। दरअसल नदी में पानी भरने के लिए 12 साल का बालक गया था। इसी समय बालक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया।

नदी में पानी भरने गए 12 साल के बालक को मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसे अपने जबड़ों में जकड़कर नदीं में खींच ले गया। यह देख साथ आया दूसरा बालक चीखने लगा। तब गांववासियों ने लाठी-डंडे से लेकर मगरमच्छ को खदेड़ा।

Latest Videos

12 साल के बालक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसे अपने जबड़ों में जकड़ कर खींच ले गया। लाठी-डंडे लेकर घाट पर पहुंचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ को खेदड़ा। इसके बाद उसने बालक का छोड़ा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बालक की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। 

नदी में पानी भरना गया था अनिल 
मुरैना जनपद के थाना महुआ के गांव उसैथ में रविवार शाम को आई आंधी के कारण बिजली न आने से पेयजल की परेशानी होने लगी। गांव के छोटेलाल का 12 वर्षीय पुत्र अनिल सोमवार को सुबह एक दूसरे बालक के साथ चंबल नदी में पानी भरने गया था। जब 12 वर्षीय अनिल नदी से पानी भर रहा था तभी मगरमच्छ ने उसका पैर जकड़ लिया। यह देख साथ आया दूसरा बालक चीखने लगा। वहां पर मौजूद लोगों ने लाठी डंडे से मगरमच्छ को भगाया। 

ईंट-पत्थर मारने पर मगर ने छोड़ा बालक
अनिल के साथ आया दूसरा बालक चीखने लगा तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने अनिल को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक मगरमच्छ ने उसका गला जकड़ लिया। इस घटना की जानकारी होने पर पिनाहट और उसैथ के ग्रामीण वहां पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर मारकर बालक को मगरमच्छ से छुड़ा तो लिया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 
 
मगरमच्छ दो घंटे तक नदी में रहा घूमता
पिनाहट और उसैथ के ग्रामीणों ने बताया कि मगरमचछ करीब दो घंटे तक बालक को अपने जबड़ों में जकड़कर नदी में घूमता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई। इस वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची थाना महुआ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि चंबल नदी में मगरमच्छ के हमले की पहले भी घटनाएं हो चुकी है। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत है। वहीं मृतक बालक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

चंदौली की घटना पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जताया दुख, बोले- परिजनों के आरोप पर होगी निष्पक्षता से जांच

बिजली कटौती को लेकर अखिलेश का बीजेपी पर तंज, ट्वीट कर उठाया चुनावी वादों का मुद्दा

राजधानी लखनऊ में पैर पसार रहा कोरोना, दो दर्जन से अधिक नए संक्रमित आए सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'