नदी से पानी भरना बालक को पड़ा भारी, जबड़ों से जकड़कर नदी में खींच ले गया मगरमच्छ

Published : May 02, 2022, 03:37 PM IST
नदी से पानी भरना बालक को पड़ा भारी, जबड़ों से जकड़कर नदी में खींच ले गया मगरमच्छ

सार

आगरा के पिनाहट से करीब एक किमी दूर उसैथ घाट से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घाट में एक मगरमच्छ ने पानी भरने आए 12 वर्षीय युवक को नदी में खींच लिया और करीब दो घंटे तक जबड़ों के बीच में दबाकर घूमता रहा। 

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में खौफनाक वारदात सामने आई है। शहर के पिनाहट क्षेत्र से सटी मध्य प्रदेश की सीमा पर चंबल नदी में ऐसी घटना हुई जिसे देखकर दिल दहल जाएगा। दरअसल नदी में पानी भरने के लिए 12 साल का बालक गया था। इसी समय बालक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया।

नदी में पानी भरने गए 12 साल के बालक को मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसे अपने जबड़ों में जकड़कर नदीं में खींच ले गया। यह देख साथ आया दूसरा बालक चीखने लगा। तब गांववासियों ने लाठी-डंडे से लेकर मगरमच्छ को खदेड़ा।

12 साल के बालक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसे अपने जबड़ों में जकड़ कर खींच ले गया। लाठी-डंडे लेकर घाट पर पहुंचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ को खेदड़ा। इसके बाद उसने बालक का छोड़ा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बालक की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। 

नदी में पानी भरना गया था अनिल 
मुरैना जनपद के थाना महुआ के गांव उसैथ में रविवार शाम को आई आंधी के कारण बिजली न आने से पेयजल की परेशानी होने लगी। गांव के छोटेलाल का 12 वर्षीय पुत्र अनिल सोमवार को सुबह एक दूसरे बालक के साथ चंबल नदी में पानी भरने गया था। जब 12 वर्षीय अनिल नदी से पानी भर रहा था तभी मगरमच्छ ने उसका पैर जकड़ लिया। यह देख साथ आया दूसरा बालक चीखने लगा। वहां पर मौजूद लोगों ने लाठी डंडे से मगरमच्छ को भगाया। 

ईंट-पत्थर मारने पर मगर ने छोड़ा बालक
अनिल के साथ आया दूसरा बालक चीखने लगा तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने अनिल को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक मगरमच्छ ने उसका गला जकड़ लिया। इस घटना की जानकारी होने पर पिनाहट और उसैथ के ग्रामीण वहां पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर मारकर बालक को मगरमच्छ से छुड़ा तो लिया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 
 
मगरमच्छ दो घंटे तक नदी में रहा घूमता
पिनाहट और उसैथ के ग्रामीणों ने बताया कि मगरमचछ करीब दो घंटे तक बालक को अपने जबड़ों में जकड़कर नदी में घूमता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई। इस वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची थाना महुआ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि चंबल नदी में मगरमच्छ के हमले की पहले भी घटनाएं हो चुकी है। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत है। वहीं मृतक बालक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

चंदौली की घटना पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जताया दुख, बोले- परिजनों के आरोप पर होगी निष्पक्षता से जांच

बिजली कटौती को लेकर अखिलेश का बीजेपी पर तंज, ट्वीट कर उठाया चुनावी वादों का मुद्दा

राजधानी लखनऊ में पैर पसार रहा कोरोना, दो दर्जन से अधिक नए संक्रमित आए सामने

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में ‘ऑपरेशन क्लीन’ शुरू! योगी सरकार का घुसपैठियों पर अब तक का सबसे बड़ा वार
एमपी शिक्षा परिषद का 93वां संस्थापक सप्ताह, सीएम योगी और राज्यपाल करेंगे पुरस्कार वितरण