यूपी में बनेगी फिल्म सिटी, जगह भी फाइनल, तैयार है ये प्लान, सिने जगत की हस्तियों ने कहा-योगी हैं तो यकीन है

फिल्म सिटी मथुरा-वृंदावन से 60 और आगरा से 100 किलोमीटर दूर पर बनेगी। यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के सेक्टर 21 में लगभग 1000 एकड़ जमीन पर इसका विकास होगा। इसमें 220 एकड़ कमर्शियल ऐक्टिविटी के लिए रिजर्व रहेगा। एशिया का सबसे बड़ा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी पास में ही बन रहा है। राज्य के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने बताया कि कनेक्टिविटी के हिसाब से यूपी में ये जगह सबसे बेहतर होगी। यूपी सरकार की तरफ से बताया गया कि कंटेंट डिस्ट्रिब्यूशन के साथ साथ टैक्स छूट पर भी विचार हो रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2020 1:10 PM IST / Updated: Sep 22 2020, 07:07 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh)। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज डेडीकेटेड इंफोटेनमेंट जोन (फिल्म सिटी) बनाने के लिए फिल्म कलाकारों, निर्माता और निर्देशकों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए 14 फिल्मी हस्तियां लखनऊ पहुंची थीं, जबकि दस अन्य कलाकार वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video conferencing) के जरिए शामिल हुए । इन सभी लोगों ने फिल्म सिटी बनाने के लिए यूपी सरकार (UP Government) को अपना सुझाव दिया। इस मौके पर मशहूर गायक उदित नारायण (Udit Narayan) ने योगी की तारीफ में गाना भी गाया। बैठक में फिल्मकारों और कलाकारों को आश्वस्त करते हुए योगी ने कहा कि अगले 50 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही फिल्म सिटी का विकास किया जाएगा। बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के पास फिल्म सिटी (Film City) बनाने का फैसला किया है। 

कितने दायरे में बनेगी फिल्म सिटी
फिल्म सिटी मथुरा-वृंदावन से 60 और आगरा से 100 किलोमीटर दूर पर बनेगी। यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के सेक्टर 21 में लगभग 1000 एकड़ जमीन पर इसका विकास होगा। इसमें 220 एकड़ कमर्शियल ऐक्टिविटी के लिए रिजर्व रहेगा। एशिया का सबसे बड़ा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी पास में ही बन रहा है। राज्य के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने बताया कि कनेक्टिविटी के हिसाब से यूपी में ये जगह सबसे बेहतर होगी। यूपी सरकार की तरफ से बताया गया कि कंटेंट डिस्ट्रिब्यूशन के साथ साथ टैक्स छूट पर भी विचार हो रहा है।

मीटिंग में फिल्मी हस्तियों ने कही ये बातें

अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि फिल्म सिटी यूपी में तो होगी, लेकिन पूरी दुनिया इसे अपना मानेगी। यह ताजमहल की तरह ही दुनिया भर को आकर्षित करने वाली हो। इसकी स्थापना की पहली बैठक में आमंत्रित कर योगी जी ने हमें इतिहास में दर्ज कर दिया। योगी जी के इस सपने को साकार करने में अगर मैं भी भागीदार हो सका तो यह मेरा सौभाग्य होगा।

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के चेयरमैन परेश रावल ने कहा कि योगी जी यह सपना पूरा भी करेंगे। मुझे विश्वास है। 

पार्श्व गायक उदित नारायण ने कहा कि योगी जी ने बहुत कम समय में बहुत खूबसूरत काम किया है। ऐसे में फिल्म सिटी की घोषणा से हम सभी का उत्साहित होना लाजिमी है। मैं 40 साल फिल्म जगत का हिस्सा रहा हूं। योगी जी के इस बड़े सपने को साकार करने में अगर मैं भी कुछ योगदान कर सका तो जीवन को धन्य समझूंगा।

गीतकार मनोज मुन्तशिर ने कहा कि योगी जी ने करोड़ों प्रतिभाओं को पंख दे दिए। 75 साल से हिंदी पट्टी इसका इंतजार कर रही थी। मुझे आज यूपी वाला होने पर बहुत गर्व है।

कला निर्देशक नितिन देसाई ने कहा कि योगी जी के विजन को सैल्यूट। फिल्म केवल नृत्य-संगीत ही नहीं है, लाखों को रोजगार, अरबों का व्यापार, हुनर और हौसलों को सलाम भी है। हम सभी इस विजन को सफल करने में हम संभव मदद करने के लिए तैयार हैं।

निर्माता निर्देशक सतीश कौशिक ने कहा कि यूपी शूटिंग फ्रेंडली जगह रही है। मैंने बहुत काम किया है। यहां आज का दिन पूरी दुनिया के कला क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है।

फिल्म निर्माता विनोद बच्चन ने कहा कि यूपी में फिल्मसिटी का सपना, दशकों से है। आज वो सपना योगी जी ने देखा है, जो पूरा होना तय है। इसके निर्माण में फिल्म जगत के विद्वान तकनीशियनों का जितना सहयोग लेंगे, उतना ही यह प्रोजेक्ट सफल होगा। मैंने अपनी फिल्मों में हमेशा से ही यूपी को रिप्रेजेंट किया है। बस इस सपने को यूपी बनाम महाराष्ट्र न बनने दिया जाए।

उत्तर प्रदेश फिल्म बंधु ते अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने कहा कि यह छोटे-छोटे शहरों की अद्भुत प्रतिभाओं के हौसलों, सपनों को पंख देने वाला होगा। मैं हर समय, पूरी क्षमता के साथ सेवा के लिए प्रस्तुत रहूंगा। योगी जी को आभार, अभिनन्दन।

निर्माता-निर्देशक शैलेश सिंह ने कहा कि जेम्स कैमरन आज दुनिया की सबसे मंहगी फिल्म न्यूजीलैंड में बना रहे हैं। हमें समझना होगा कि फिल्म सिटी केवल बिल्डिंग या सेट्स की जगह प्रोवाइड करा देना भर नहीं होता, यह एक संस्कृति है।अगर हमने उन जैसे लोगों को बेहतर माहौल दिया, संस्कृति दी तो वह लोग भी यहां जरूर आएंगे।
फिल्म निर्माता ओम राउत ने कहा कि बहुत शानदार विजन है। यूपी की यह फिल्म सिटी नई प्रतिभाओं को मंच देने वाली होगी। योगी जी को हृदय से धन्यवाद।

गायक अनूप जलोटा और कैलाश खेर ने कहा कि आज जब योगी स्वयं नेतृत्व कर रहे हैं, तो कोई भी कार्य असाध्य नहीं है। कला साधकों को सम्मान मिलेगा, यह मेरा विश्वास है। बाकी योगी जी आदेश करें, हम धावक हैं दौड़ पड़ेंगे।

अभिनेता मनोज जोशी ने कहा कि अद्भुत और अनुपम प्रयास है। पंजाबी, बंगाली, हिंदी, सहित 12 भारतीय भाषाओं के फिल्मोद्योग का महाद्वार होगी यह फिल्म सिटी। इसे इको-फ्रेंडली बनाने की कोशिश हो। आज ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी पट्टी की कहानियां छाई हुई हैं।

फिल्म निर्देशक संघ के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा कि योगी जी के विजन 'बियांड द ग्लोब' रहा है। निश्चित ही यह फिल्मसिटी भी इसी विचार का प्रतिबिंब होगी। हमारी पूरी इंडस्ट्री कंधे से कंधा मिलाकर आपके सपने को पूरा करने के लिए तैयार हैं।

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि योगी जी की अभिनव सोच और तत्परतापूर्ण क्रियान्वयन को प्रणाम। बहुत जरूरी और बहुप्रतीक्षित प्रयास है। हिंदी फिल्मोद्योग को एक नवीन आधार मिलेगा।

फिल्म निर्माता सौंदर्या और निर्देशक विजयेंद्र प्रसाद ने कहा कि योगी जी में बहुत क्षमता है। इन्होंने जो कार्य सोचा है वह जरूर कर सकेंगे। मेरे योग्य कोई कार्य हो, तो खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा।
 

Share this article
click me!