सचिवालय में लगी आग, 25 से ज्यादा फाइलें जलीं, इसी के ऊपर था मंत्रियों का ऑफिस

सचिवालय में एसएडी लेखा अनुभाग 12 में आग लग गई। यह आग शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हालांकि सचिवालय की फायर यूनिट ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। वहीं, खबर है कि इस घटना में 25 से अधिक फ़ाइलें जलकर राख हो गईं। इस दौरान फर्नीचर भी जला गया। 

Ankur Shukla | Published : Apr 16, 2020 12:43 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh)। सचिवालय एसएडी लेखा अनुभाग 12 में लग गई, जिसमें 25 से ज्यादा फाइलें और फर्नीचर जलकर राख हो गईं। हालांकि मौके मौजूद फायर यूनिट ने आग पर काबू पा लिया है।
 बता दें कि अनुभाग 12 में सचिवालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का लेखा संबंधी कार्य देखा जाता है। इस कार्यालय के ऊपर प्रदेश के मंत्रियों के कार्यालय है।

शार्ट सर्किट से लगी आग
सचिवालय में एसएडी लेखा अनुभाग 12 में आग लग गई। यह आग शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हालांकि सचिवालय की फायर यूनिट ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। वहीं, खबर है कि इस घटना में 25 से अधिक फ़ाइलें जलकर राख हो गईं। इस दौरान फर्नीचर भी जला गया। 

ऊपर था मंत्रियों का कार्यालय
इस अनुभाग में सचिवालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का लेखा संबंधी कार्य देखा जाता है। मुख्य भवन (पुरानी कार्मिक विभाग वाली लाइन, फौवारे के सामने) स्थित इस कार्यालय के ऊपर मंत्रियों के कार्यालय भी हैं।

Share this article
click me!